HDFC बैंक की UPI सेवाएं आज रात रहेंगी बंद! जानें वजह और सर्विस शुरू होने का समय
HDFC Bank UPI Service Shutdown: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक, एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस 2 दिनों तक उपलब्ध नहीं रहने वाली है। 5 नवंबर और 23 नवंबर को एचडीएफसी बैंक द्वारा यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) सर्विस को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। आज यानी 5 नवंबर की रात भी एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस ठप रहेगी। अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं और यूपीआई के माध्यम से लेनदेन करने वाले हैं, तो आइए जान लें कि 5 नवंबर को कितने बजे से कब तक यूपीआई सर्विस बंद रहेगी और इसके पीछे की वजह क्या है?
एचडीएफसी बैंक की UPI सेवाएं बंद होने की वजह
एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस सिस्टम मेंटेनेंस के कारण कुछ समय के लिए बंद होगी। बैंक की ओर से पहले ही ग्राहकों सूचित किया जा चुका है कि 5 नवंबर और 23 नवंबर की रात से सुबह तक सिस्टम मेंटेनेंस के कारण यूपीआई सेवाएं बंद रहेंगी।
कितने घंटे के लिए बंद रहेगी यूपीआई सर्विस?
एचडीएफसी बैंक द्वारा सिस्टम मेंटेनेंस के चलते UPI सर्विस को 5 नवंबर और 23 नवंबर को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। दोनों दिन रात 12 बजे से सुबह 3 बजे तक यूपीआई सेवा बंद रहेंगी।
ये भी पढ़ें- करोड़ों कर्मचारियों के लिए पेंशन से जुड़ा सरकारी फरमान, नहीं हटा सकते बेटी का नाम
UPI सर्विस बंद होने पर क्या नहीं कर पाएंगे?
सिस्टम मेंटेनेंस के कारण एचडीएफसी बैंक द्वारा यूपीआई सर्विस को अस्थायी रूप से 5 नवंबर को बंद किया जाएगा, जिस वजह से बैंकिंग सर्विस में थोड़ी रुकावट आ सकती है। बैंक के ग्राहकों के लिए फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल यूपीआई लेनदेन करना मुश्किल हो सकता है।
कौन-कौन नहीं उठा सकेगा सर्विस का फायदा?
यूपीआई सर्विस बंद होने के कारण वो मर्चेंट भी यूपीआई का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे जो एचडीएफसी बैंक के साथ जुड़े हुए हैं। तय तारीख और समय के दौरान ग्राहकों के लिए यूपीआई ट्रांजैक्शन उपलब्ध नहीं होगा। चाहे इसके लिए आप किसी डिजिटल ऐप का यूज करें या फिर कोई कार्ड इस्तेमाल करें। एचडीएफसी की ओर से सर्विस का फायदा नहीं दिया जाएगा, लेकिन सिस्टम मेंटेनेंस के बाद फिर से आप यूपीआई सर्विस का फायदा उठा सकेंगे।
ये भी पढ़ें- Airtel ने सरकार के सामने रखी बड़ी मांग! न दिए जाएं अलग-अलग बेनिफिट्स