whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Home Loan Tips : 10 हजार रुपये की सैलरी में भी ले सकते हैं होम लोन, जानें- कितनी देनी होगी EMI

Home Loan for 10000 rupees Salary : अगर आप घर खरीदना चाहते हैं और सैलरी 10 हजार रुपये है तो भी आप होम लोन ले सकते हैं। कई बैंक कम सैलरी वालों को भी होम लोन की सुविधा देते हैं। जानें, कम सैलरी वाले होम लोन किस प्रकार ले सकते हैं:
03:48 PM May 01, 2024 IST | Rajesh Bharti
home loan tips   10 हजार रुपये की सैलरी में भी ले सकते हैं होम लोन  जानें  कितनी देनी होगी emi
10 हजार रुपये की सैलरी वाला शख्स भी होम लोन ले सकता है।

Home Loan for 10000 rupees Salary : अपना घर खरीदना हर शख्स का सपना होता है। जॉब करने वाले काफी लोग सिर्फ इस वजह से घर नहीं खरीद पाते कि उनकी सैलरी कम होती है। ऐसे लोगों को काफी बैंक खुश होने का मौका दे रहे हैं। अगर आपकी सैलरी 10 हजार रुपये महीने है तो भी आप होम लेकर अपने घर का सपना पूरा कर सकते हैं।

Advertisement

कितना मिलेगा लोन

10 हजार की सैलरी पर होम लोन कितना मिलेगा, यह लोन देने वाले बैंक पर निर्भर करेगा। अगर आपकी सैलरी 10 हजार रुपये है तो बैंक 25 साल के लिए अधिकतम 6 लाख रुपये तक का होम लोन दे सकता है। हालांकि कुछ बैंक कुछ शर्तों के साथ इससे ज्यादा भी होम लोन दे सकते हैं। हमने बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर एलिजिबिलिटी चेक की। अगर किसी शख्स की सैलरी 10 हजार रुपये महीना है और वह 25 साल के लिए होम लोन लेना चाहता है तो बैंक की तरफ से उसे 5.72 लाख रुपये तक का होम लोन 9.50 फीसदी सालाना ब्याज पर मिल सकता है। ऐसे में उसकी EMI 5 हजार रुपये होगी।

Home Loan

10 हजार रुपये की सैलरी वाला शख्स भी होम लोन ले सकता है।

Advertisement

सिबिल ज्यादा तो लोन भी ज्यादा

ऊपर जिस शख्स के लिए एलिजिबिलिटी बताई है, वह उसके लिए है जिसपर किसी और तरह का कोई लोन नहीं है या किसी क्रेडिट कार्ड की आउटस्टैंडिंग नहीं है। साथ ही उसका सिबिल स्कोर 700 से ऊपर है। अगर सिबिल स्कोर 800 से ज्यादा है तो लोन की रकम 5.88 लाख रुपये हो जाएगी और ब्याज दर भी कम हो जाएगी।

Advertisement

60 फीसदी तक लोन

ज्यादातर बैंक किसी भी शख्स की सालाना कमाई का 60 फीसदी तक ही होम लोन देते हैं। अगर किसी शख्स की सैलरी कम है और वह किसी दूसरे तरीके जैसे बिजनेस आदि से भी कमाई करता है तो बैंक उस कमाई को भी शामिल कर लेते हैं। ऐसे में वह शख्स ज्यादा लोन के लिए योग्य हो जाता है।

यह भी पढ़ें : बैंक जो सस्ती दरों पर देता है होम लोन, क्रेडिट स्कोर अधिक होना क्यों है जरूरी

इस दर पर मिल रहा है होम लोन

होम लोन की ब्याज दर अलग-अलग बैंक के अनुसार अलग-अलग है। कुछ सरकारी बैंकों की ब्याज दर इस प्रकार है:
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया : 8.50 फीसदी से शुरू
बैंक ऑफ इंडिया : 10.15 फीसदी से शुरू
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : 8.35 फीसदी से शुरू
केनरा बैंक : 8.40 फीसदी से शुरू
बैंक ऑफ बड़ौदा : 10.15 फीसदी से शुरू
प्राइवेट बैंक भी होम लोन देते हैं। इनकी भी शुरुआती ब्याज दर 8 फीसदी से ज्यादा होती है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो