Home Loan Tips : 10 हजार रुपये की सैलरी में भी ले सकते हैं होम लोन, जानें- कितनी देनी होगी EMI
Home Loan for 10000 rupees Salary : अपना घर खरीदना हर शख्स का सपना होता है। जॉब करने वाले काफी लोग सिर्फ इस वजह से घर नहीं खरीद पाते कि उनकी सैलरी कम होती है। ऐसे लोगों को काफी बैंक खुश होने का मौका दे रहे हैं। अगर आपकी सैलरी 10 हजार रुपये महीने है तो भी आप होम लेकर अपने घर का सपना पूरा कर सकते हैं।
कितना मिलेगा लोन
10 हजार की सैलरी पर होम लोन कितना मिलेगा, यह लोन देने वाले बैंक पर निर्भर करेगा। अगर आपकी सैलरी 10 हजार रुपये है तो बैंक 25 साल के लिए अधिकतम 6 लाख रुपये तक का होम लोन दे सकता है। हालांकि कुछ बैंक कुछ शर्तों के साथ इससे ज्यादा भी होम लोन दे सकते हैं। हमने बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर एलिजिबिलिटी चेक की। अगर किसी शख्स की सैलरी 10 हजार रुपये महीना है और वह 25 साल के लिए होम लोन लेना चाहता है तो बैंक की तरफ से उसे 5.72 लाख रुपये तक का होम लोन 9.50 फीसदी सालाना ब्याज पर मिल सकता है। ऐसे में उसकी EMI 5 हजार रुपये होगी।
सिबिल ज्यादा तो लोन भी ज्यादा
ऊपर जिस शख्स के लिए एलिजिबिलिटी बताई है, वह उसके लिए है जिसपर किसी और तरह का कोई लोन नहीं है या किसी क्रेडिट कार्ड की आउटस्टैंडिंग नहीं है। साथ ही उसका सिबिल स्कोर 700 से ऊपर है। अगर सिबिल स्कोर 800 से ज्यादा है तो लोन की रकम 5.88 लाख रुपये हो जाएगी और ब्याज दर भी कम हो जाएगी।
60 फीसदी तक लोन
ज्यादातर बैंक किसी भी शख्स की सालाना कमाई का 60 फीसदी तक ही होम लोन देते हैं। अगर किसी शख्स की सैलरी कम है और वह किसी दूसरे तरीके जैसे बिजनेस आदि से भी कमाई करता है तो बैंक उस कमाई को भी शामिल कर लेते हैं। ऐसे में वह शख्स ज्यादा लोन के लिए योग्य हो जाता है।
यह भी पढ़ें : बैंक जो सस्ती दरों पर देता है होम लोन, क्रेडिट स्कोर अधिक होना क्यों है जरूरी
इस दर पर मिल रहा है होम लोन
होम लोन की ब्याज दर अलग-अलग बैंक के अनुसार अलग-अलग है। कुछ सरकारी बैंकों की ब्याज दर इस प्रकार है:
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया : 8.50 फीसदी से शुरू
बैंक ऑफ इंडिया : 10.15 फीसदी से शुरू
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : 8.35 फीसदी से शुरू
केनरा बैंक : 8.40 फीसदी से शुरू
बैंक ऑफ बड़ौदा : 10.15 फीसदी से शुरू
प्राइवेट बैंक भी होम लोन देते हैं। इनकी भी शुरुआती ब्याज दर 8 फीसदी से ज्यादा होती है।