होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

5 Crore Loan for Agniveer: CGTMSE के तहत अग्निवीरों को मिलता है कितना गारंटी कवरेज?

CGTMSE Scheme:  अग्निवीर के लिए ये स्कीम एक नई जीवन रेखा है, जो उन्हें बिना किसी कोलेट्रल के लोन देता है। बता दें कि इससे अग्निवीरों को आर्थिक विकास में मदद मिल सकती है।
10:25 PM Oct 15, 2024 IST | News24 हिंदी
agniveer
Advertisement

MSME Loan for Agniveer:  CGTMSE Scheme यानी क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज कमाल की स्कीम है, जो स्मॉल बिजनेस के लिए बहुत काम की है। इसमें आपको बिना किसी कोलेट्रल के लोन मिल जाता है। इससे अग्निवीरों को भी आर्थिक विकास में मदद मिलेगी,  क्योंकि यह अग्निवीरों द्वारा शुरू किए गए माइक्रो और स्मॉल बिजनेस में मदद करता है।

Advertisement

बता दें कि अग्निवीर वो युवा हैं, जिन्हें अग्निपथ योजना के तहत चुना गया है। 2022 में कैबिनेट द्वारा इस योजना के तहत आर्म फोर्स में सर्विस देने के लिए भर्ती शुरू करनी की मंजूरी दी गई थी। बता दें कि CGTMSE योजना के तहत लोन राशि के आधार पर 85 प्रतिशत तक क्रेडिट गारंटी कवरेज मिल सकता हैं। यह योजना अग्निवीर के स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज के लिए भी है, जिसके तहत उनको अधिकतम सीमा 5 करोड़ रुपये तक के लोन के लिए 85 प्रतिशत तक गारंटी कवरेज दिया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

85 प्रतिशत तक क्रेडिट गारंटी कवरेज

जैसा कि हम जानते हैं कि CGTMSE योजना के तहत, एंटरप्राइज, इसके टाइप और  लोन अमाउंट के हिसाब से 85 प्रतिशत तक क्रेडिट गारंटी कवरेज मिल सकता है। वहीं  पूर्वोत्तर क्षेत्र  जैसे सिक्किम, जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश और लद्दाख केंद्र शासित में MSE 50 लाख रुपये तक के लोन के 80 प्रतिशत कवरेज और 5 करोड़ रुपये तक के लोन के लिए 75 प्रतिशत कवरेज के लिए पात्र हैं।

बता दें कि इस योजना को 2022 में संशोधित  किया गया, इसमें अग्निवीर MSE के साथ-साथ एससी/एसटी एंटरप्रेन्योर, जेड ईडी-सर्टिफाइड एमएसई और दिव्यांग व्यक्तियों (PwD) के लिए भी 85 प्रतिशत कवरेज लिमिट लागू है।

Advertisement

MSME

यह भी पढ़ें - Blinkit Notice Period Policy: इन कर्मचारियों को बड़ा झटका, बदल गई ब्लिंकिट की नोटिस पीरियड पॉलिसी

क्या होगा फायदा?

इसे हम एक उदाहरण से समझ सकते हैं । मान लीजिए किसी अग्निवीर MSE ने बैंक से 2 करोड़ रुपये का लोन लिया है और किसी कारण 50 प्रतिशत लोन चुकाने में विफल रहता है, तो CGTMSE योजना के तहत ऋणदाता द्वारा लिए गए लोन डिफॉल्ट अमाउंट का 85 प्रतिशत निपटाता है।

वित्त वर्ष 24 में, इस योजना ने 2 लाख करोड़ रुपये की गारंटी को मंजूरी दी थी, जो किसी अब तक की सबसे अधिक अमाउंट की गारंटी है, वहीं वित्त वर्ष 23 में 11.65 लाख गारंटी में 1.04 लाख करोड़ रुपये और 22 में 7.17 लाखगारंटी    में 56,172 करोड़ रुपये की गारंटी दी गई थी।19 सितंबर, 2024  तक इस योजना ने 1 लाख करोड़ रुपये की गारंटी हासिल की। सरकार इस योजना के तहत दो वर्षों में 5 लाख करोड़ रुपये की लोन गारंटी का लक्ष्य बना रही है।

Open in App
Advertisement
Tags :
Agniveer
Advertisement
Advertisement