होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Mutual Fund की इस सीक्रेट SIP से होगा बहुत मुनाफा, तुरंत शुरू करें इन्वेस्टमेंट

Mutual Fund SIP: अगर आप म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो स्टेप-अप SIP इसके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
11:47 PM Oct 26, 2024 IST | News24 हिंदी
SIP
Advertisement

Mutual Fund SIP: चाहे आप बिजनेस करते हो या किसी प्राइवेट या सरकारी संस्था में नौकरी करते हो, इन्वेस्टमेंट हर किसी के लिए जरूरी है। ऐसे में हर इसके लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। बीते कुछ सालों में म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट तेजी से बढ़ता जा रहा है। MF में इन्वेस्ट करने के कई तरीके हैं, लेकिन SIP सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला तरीका है। ये एक सिस्टमेटिक ऑप्शन है, जिससे आप हर महीने एक फिक्स अमाउंट अपने म्यूचुअल फंड में डाल सकते हैं।

Advertisement

हम आपको पहले भी बता चुके है कि SIP कई तरह की होती है, जिसमें स्टेप-अप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) भी शामिल है, जो SIP इन्वेस्टमेंट का सबसे बेहतर तरीका है। यहां हम आपको बताएंगे कि स्टेप-अप SIP क्या है और ये रेगुलर SIP से कैसे बेहतर हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

SIP और स्टेप-अप SIP

स्टेप-अप SIP के बारे में जानने के लिए आपको पहले नॉर्मल SIP के बारे में भी जानना होगा। जैसा कि हम जानते हैं कि पिछले कुछ सालों में  सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) भारतीय निवेशकों को काफी पसंद आ रहा है, जो उन्हें म्यूचुअल फंड निवेश का बेहतर विकल्प देता हैं। इसमें आप हर महीने एक फिक्स अमाउंट जमा कर सकते हैं और इसे निर्धारित समय तक चला सकते हैं। बाजार में उतार चढ़ाव के आधार पर आपको इसमें ब्याज मिलता है और आपको निवेश का फायदा होता हैं।

वहीं अगर स्टेप-अप SIP की बात करें तो इसमें आप अपनी बढ़ती इनकम के हिसाब से इन्वेस्टमेंट को हर साल एक निश्चित आधार पर बढ़ाते हैं। ऐसा करने से आपके कॉर्पस में भी बढ़ोतरी होती है और आपको इस पर ज्यादा ब्याज भी मिलता है। स्टेप-अप SIP में आप फिक्स्ड SIP से ज्यादा फायदा पा सकते हैं। स्टेप-अप SIP को कुछ लोग टॉप-अप SIP भी कहते हैं।

Advertisement

SIP

कैसे काम करता है स्टेप अप SIP?

जैसा कि हम बता चुके है कि इसमें आप थोड़े-थोड़े अमाउंट को बढ़ाते रहते हैं। ऐसे में आप दो तरीके से इसमें निवेश कर सकते हैं, जिसे हम एक उदाहरण से समझ सकते हैं।

% बेस्ड स्टेप-अप SIP

इसमे आप अपनी SIP को सालाना एक फिक्स % के हिसाब से बढ़ाते हैं। मान लीजिए कि आपने एक 5000 रुपये की SIP शुरू की और इसको आप 10% बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने अमाउंट में अगले साल 500 रुपये बढ़ाने होंगे। वहीं उसके अगले साल ये अमाउंट बढ़कर 6050 रुपये हो जाएगा। ये सिलसिला लगातार चलता रहेगा, जब तक आपकी SIP मैच्योर नहीं हो जाती है।

अमाउंट बेस्ड स्टेप-अप SIP

इसमे इन्वेस्टर्स हर साल अपनी SIP राशि को बढ़ाने के लिए एक फिक्स अमाउंट चुन लेते हैं। मान लीजिए कि आपने 5,000 से शुरू SIP शुरू करते हैं और हर साल उसमें 500 रुपये बढ़ाते हैं तो अगले साल आपका अमाउंट 5500 रुपये , उसके अगले साल 6000 रुपये हो जाता है।

स्टेप-अप SIP के फायदे

Open in App
Advertisement
Tags :
investmentmutual fundSIP
Advertisement
Advertisement