whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

UPI Payment से जुड़ी खबर, इस तरह आसानी से बदलें PIN

How To Reset UPI Pin Step By Step: अगर ऑनलाइन पेमेंट के टाइम यूपीआई पिन ही भूल जाएं तो काफी दिक्कत हो सकती है। इस परेशानी से निकलना बेहद आसान है। आप बड़ी आसानी से अपना UPI PIN रिसेट कर सकते हैं। स्टेप्स में जानिए पूरा प्रोसेस।
08:16 PM Mar 17, 2024 IST | Prerna Joshi
upi payment से जुड़ी खबर  इस तरह आसानी से बदलें pin
How To Reset UPI Pin Step By Step

How To Reset UPI Pin Step By Step: आज के टाइम में लोग जेब में कैश न रखकर ऑनलाइन पेमेंट करना ज्यादा पसंद करते हैं। इसमें सिक्योरिटी के लिए पिन लगा होता है। फोन में इंस्टाग्राम आईडी से लेकर डिजिलॉकर तक सबमें पासवर्ड होता है, जिस वजह से अक्सर हम कई पासवर्ड या पिन भूल जाते हैं। यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस का इस्तेमाल करना बेहद आसान होता है, इसमें यूपीआई पिन डालकर पेमेंट करना होता है। अगर कभी यूपीआई पिन ही भूल जाएं या किसी और को पिन का पता चल जाए तो दिक्कत हो सकती है। ऐसे में आप अपना यूपीआई पिन कुछ ही स्टेप्स में बदल सकते हैं।

Advertisement

UPI पिन रिसेट करने का प्रोसेस (UPI PIN Reset Step By Step)

यूपीआई पिन रिसेट करना काफी आसान है। इसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं। यहां जानिए इसका पूरा प्रोसेस।

Advertisement

  1. इसके लिए सबसे पहले मोबाइल फोन में पेमेंट ऐप (PhonePe, Paytm, Google Pay etc...) पर जाएं।
  2. ऐप पर बाईं ओर ऊपर की साइड अपनी प्रोफाइल पर टैप करें।
  3. इसके बाद बैंक अकाउंट पर क्लिक करें, जिसका UPI पिन बदलना है।
  4. यूपीआई पिन के सेक्शन पर जाकर रिसेट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. 'रिसेट' पर जाने के बाद डेबिट कार्ड का यूज करना है।
  6. इसमें अपने डेबिट कार्ड की आखिरी 6 डिजिट और वैलिड अप टू तारीख डालें।
  7. 6 डिजिट और तारीख डालने के बाद वैरिफाई पर क्लिक करें।
  8. मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे डालकर प्रोसीड करें।
  9. आखिर में, नया यूपीआई पिन बनाकर कंफर्म करने का ऑप्शन मिलेगा।

यह भी पढ़ें: 5 Mutual Fund दे रहे FD से भी अच्छा रिटर्न, इन्वेस्ट करने के लिए बेस्ट हैं ये ऑप्शन

Advertisement

डेबिट कार्ड के बिना कैसे चेंज करें यूपीआई पिन? (UPI PIN Reset Without Debit Card)

अगर डेबिट कार्ड नहीं है, तब भी यूपीआई पिन रिसेट किया जा सकता है। इसके लिए अपने पेमेंट ऐप की प्रोफाइल पर जाएं और UPI & Linked Bank Accounts मेन्यू को ओपन कर लें। इसके बाद, बैंक खाते को सेलेक्ट करें और चेंज पिन पर जाएं। फिर, I remember my old UPI PIN पर क्लिक करके अपना पुराना पिन डालें और नया पिन सेट कर लें।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो