whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Finance Tips: ATM की नहीं होगी जरूरत, आधार कार्ड के जरिए भी निकल सकेंगे कैश पैसे

Finance Tips: आप अपने आधार कार्ड के जरिए आसानी से कैश निकाल सकते हैं। आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
11:03 PM Oct 19, 2024 IST | News24 हिंदी
finance tips  atm की नहीं होगी जरूरत  आधार कार्ड के जरिए भी निकल सकेंगे कैश पैसे
आधार कार्ड

Finance Tips: त्योहारों के सीजन में हम शॉपिंग के लिए अब ज्यादातर ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं। मगर फिर भी हमें कभी-कभी कैश पैसों की जरूरत होती है। ऐसे में आम तौर पर लोग एटीएम कार्ड या बैंक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बिना एटीएम केवल अपने आधार कार्ड के जरिए पैसे निकाल सकते हैं। जी हां नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम( AEPS )कहा जाता है।

Advertisement

यहां हम आपको इस तरीके के बारे में विस्तार से बताएंगे, ताकि आने वाले समय में आप इसका इस्तेमाल कर सकें। बता दें कि आधार हमारे लिए एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है, जिसको सरकारी और बैंकिंग के कामों में इस्तेमाल किया जाता है।

क्या है AEPS ?

इस सिस्टम के इस्तेमाल के बारे में जानने से पहले आपको इस सिस्टम के बारे में जानना होगा। इस सिस्टम की मदद से कस्टमर्स अपने  आधार कार्ड नंबर और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का उपयोग करके अलग-अलग बैंक सर्विस का इस्तेमाल कर सकते  हैं। आप इसके माइक्रो-एटीएम और दूसरे बैंकिंग एजेंट्स पर कैश विड्रॉल, बैलेंस चेकिंग और फंड ट्रांसफर जैसे सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisement

aadhaar card से कैसे निकाले पैसे

aadhaar card से कैसे निकाले पैसे

Advertisement

यह भी पढ़ें- GST Rate Cut Off: इन प्रोडक्ट पर 5% हो सकता है जीएसटी, हाई-एंड रिस्ट वॉच और जूतों पर बढ़ेंगे रेट

आधार कार्ड से कैसे निकाले पैसे?

  • अगर आप आधार के जरिए पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। बता दें कि इसके लिए जरूरी है कि आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो।
  • इसके लिए आपको आसपास के बैंकिंग एजेंट या माइक्रो-एटीएम  पर जाना होगा, जहां AEPS की सुविधा होनी चाहिए।
  • बता दें कि ये सुविधा आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों, बैंकिंग आउटलेट या मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज में मिलती है।
  • अब माइक्रो-एटीएम पर अपना आधार नंबर डालें और ट्रांजेक्शन को बेहतर करने के लिए जानकारी को दोबारा चेक करें। इसके
  • इसके बाद फिंगरप्रिंट स्कैनर पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करें।
  • अब आपक सिस्टम कई अलग ऑप्शन दिखाएगा, जिसमें से आप कैश विड्रॉल का ऑप्शन चुनें
  • इसके बाद अमाउंट डाले और पैसे विड्रॉ करने के लिए यह अमाउंट आपके अकाउंट से कट जाता है।
  • ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद एजेंट आपको  पैसे दे देंगे और आपके मोबाइल पर एक मैसेज के जरिए इसकी पुष्टि की जाएगी।
  • बता दें कि आप केवल 10000 रुपये से 50000 रुपये तक अमाउंट निकाल सकते हैं। 
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो