whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

1 मई से ICICI चार्ज करेगा ज्यादा फीस, जानें कौन-कौन सी सर्विस शामिल

ICICI Bank Increases Customer Service Charges: अगर आपका अकाउंट भी आईसीआईसीआई बैंक में है तो आपकी जेब ढीली हो सकती है। बैंक द्वारा 1 मई 2024 से कई सर्विस चार्ज में बदलाव किए जाने वाले हैं। जानें किसपर कितना लगेगा चार्ज?
04:56 PM Apr 27, 2024 IST | Prerna Joshi
1 मई से icici चार्ज करेगा ज्यादा फीस  जानें कौन कौन सी सर्विस शामिल
ICICI Bank Increases Customer Service Charges

ICICI New Charges From 1 May 2024: हर महीने की पहली तारीख को कई सारे बड़े बदलाव किए जाते हैं। चाहे वह बैंक से जुड़े हों या आम आदमी की जेब से जुड़े बाकी नियम। इस बीच अगर आपका अकाउंट भी आईसीआईसीआई बैंक में है, तो आपकी जेब को बड़ा झटका लग सकता है। बैंक द्वारा हाल ही में अपने कस्टमर्स के लिए अपनी कई सर्विस में फीस बदलने की घोषणा की है, जो 1 मई से लागू हो जाएंगे। जानें अगले महीने की पहली तारीख से ICICI की कौन-कौन से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं?

Advertisement

किस-किस चार्ज में होंगे बदलाव?

  • बैंक द्वारा एक साल में शुरुआती 25 चेक पेज के लिए कोई भी फीस नहीं ली जाएगी लेकिन उसके बाद कस्टमर्स को हर पेज के लिए 4 रुपए देने होंगे।
  • बैंक द्वारा डुप्लीकेट पासबुक जारी करने के लिए 100 रुपए और अपडेशन के लिए 25 रुपए हर पेज के लिए वसूले जाएंगे।
  • नियमित जगहों पर रहने वाले कस्टमर्स से हर साल 200 रुपए और ग्रामीण जगहों पर रहने वाले लोगों से 99 रुपए फीस ली जाएगी।
  • किसी विशेष चेक के लिए 100 रुपए देने होंगे जबकि ग्राहक सेवा आईवीआर और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से यह सर्विस फ्री होगी।
  • कार्ड खो जाने या कट-फट जाने पर कार्ड बदलने के लिए कस्टमर को 200 रुपए देने होंगे।
  • सेविंग अकाउंट के लिए फोटो और साइन वेरिफिकेशन के लिए बैंक कस्टमर्स से हर आवेदन पर 100 रुपए वसूलेगा।
  • वीजा नियमों के मुताबिक कस्टमर्स से बुकिंग पर 1.8 फीसदी फीस ली जाएगी।
  • बैंक छुट्टियों के दिन और शाम 6 बजे के बीच कैश एक्सेप्टर/रिसाइक्लर मशीनों में जमा किए गए कैश पर हर ट्रांजेक्शन 50 रुपए की फीस लगेगी।
  • 1,000 रुपए तक के अमाउंट के हर ट्रांजेक्शन पर 2.50 रुपए, इससे ज्यादा और 25,000 रुपए तक के हर पेमेंट पर 5 रुपए, 25 हजार रुपये से ज्यादा और 5 लाख रुपए तक के हर पेमेंट पर 15 रुपए चार्ज के तौर पर लिया जाएगा।
  • उदाहरण के लिए 500 रुपये एक ही गवर्नमेंट ऑर्डर के लिए हर महीने मैक्सिमम 3 बार की वसूली की जाएगी।

आपको बता दें कि अगर बैंक छुट्टी के दिनों में कैश एक्सेप्टर/रिसाइक्लर मशीनों में नकद जमा किया जाता है तो फीस लागू होगी। ऊपर दी गई फीस सीनियर सिटीजन, बेसिक सेविंग बैंक अकाउंट, जन धन खातों और दृष्टिबाधित लोगों के अकाउंट, छात्रों के खाते या आईसीआईसीआई बैंक द्वारा पहचाने गए किसी बाकी अकाउंट पर लागू नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें: लोन देने वालों के खिलाफ RBI का एक्शन, कस्टमर्स की सुविधा के लिए लिया गया फैसला

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो