LPG से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, 1 दिसंबर से होंगे ये बड़े बदलाव; जानें डिटेल्स
कल से इस साल का आखिरी महीना शुरू हो जाएगा। ऐसे में कल से कुछ खास बदलाव किए जा सकते हैं। 1 दिसंबर से फाइनेंस से जुड़े कई जरूरी बदलाव होने की संभावना है। इसमें क्रेडिट कार्ड नियमो में बदलाव, एलपीजी गैस की कीमतों में अपडेट आदि शामिल हैं। इसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ने वाला है। इसके साथ ही जॉब करने वालों के लिए एक खास अपडेट होने वाला है। EPFO के कर्मचारियों के लिए UAN एक्टिवेट करने का आखिरी दिन है। आइए जानते हैं कि अगले महीने की शुरुआत के साथ क्या-क्या बदलाव किए जाएंगे।
SBI क्रेडिट कार्ड
SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक एक अहम बदलाव होने वाले हैं। अगर आप गेमिंग प्लेटफॉर्म या मर्चेंट को अपने कार्ड से पेमेंट करते हैं तो कल के बाद इसपर मिलने वाले रिवॉर्ड आपको नहीं मिलेंगे। अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो SBI क्रेडिट कार्ड की वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी दा गई है।
गैस सिलेंडर की कीमत
जैसा कि हम जानते हैं कि हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव करती हैं। बता दें कि पिछले महीने भी कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन 14 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था। इस महीने प्लेन में उपयोग किए जाने वाले ATF की कीमत में अपडेट किया जा सकता है, ऐसे में फ्लाइट के किराए में बदलाव हो सकता है।
OTP ट्रेसेब्लिटी नियम
बता दें कि स्कैम और फिशिंग आदि को रोकने TRAI ने कमर्शियल मैसेज और ओटीपी के लिए ट्रेसेब्लिटी नियम लागू करने का फैसला लिया है, जिसकी आखिरी तारीख पहले 31 अक्टूबर थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया। अब उम्मीद है कि ट्राई इसे 1 दिसंबर से लागू कर सकती हैं। इसके कारण यूजर को ओटीपी मिलने में देरी होगी।
बैंक हॉलीडे
इस महीने कुल मिलाकर 17 दिनों तक बैंक की छुट्टियां रहेंगी। आरबीआई ने इसके लिए लिस्ट जारी की है। हालांकि ये लिस्ट पूरे देश के अलग-अलग राज्यों के आधार पर तैयार की गई है। इसके अलावा इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ संडे ऑफ भी शामिल है।
यह भी पढ़ें - 23 राज्यों में 40 प्रोजेक्ट से बढ़ेगा देश में पर्यटन! देखिए पूरी लिस्ट