whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

इनकम टैक्स भरने वालों की आएगी मौज! 80C में मिल सकती है ज्यादा छूट, जानें कितना होगा फायदा?

Good News For Income Tax Payers : इनकम टैक्स भरने वालों को इस बजट में खुशखबरी मिल सकती है। माना जा रहा है कि सरकार बजट में 80C की लिमिट बढ़ा सकती है। हालांकि इसका फायदा सभी टैक्सपेयर्स को नहीं मिलेगा। इसका लाभ उठाकर टैक्स में कटौती की जा सकती है। जानें, कितनी हो सकती है 80C की लिमिट:
09:51 AM Jun 26, 2024 IST | Rajesh Bharti
इनकम टैक्स भरने वालों की आएगी मौज  80c में मिल सकती है ज्यादा छूट  जानें कितना होगा फायदा
बजट में बढ़ाई जा सकती है 80C की सीमा।

80C Limit Can Be Increased : अगर आप इनकम टैक्स भरते हैं या पहली बार भरने जा रहे हैं तो आपकी मौज आ सकती है। दरअसल, इनकम टैक्स भरने पर कई तरह की छूट मिलती हैं। साथ ही कई स्कीम में निवेश करके टैक्स कटौती का भी लाभ लिया जा सकता है। इनका फायदा उठाने पर इनकम टैक्स भरने वाले शख्स की टैक्स देनदारी या तो शून्य हो जाती है या इसमें काफी कटौती हो जाती है। कुल मिलाकर ये स्कीम टैक्सपेयर्स के लिए फायदे का सौदा होती हैं।

Advertisement

80C में मिल सकती है ज्यादा छूट

सैलरीड पर्सन यानी नौकरी करने वाले शख्स के लिए टैक्स बचाने के काफी विकल्प होते हैं। वह कई स्कीम में निवेश करके इनकम टैक्स बचा सकता है। हर स्कीम इनकम टैक्स की एक खास धारा से जुड़ी है। इसी में है इनकम टैक्स की धारा 80C, जिसमें टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स भरने पर साल में अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक की छूट ले सकता है। अब माना जा रहा है कि इसमें छूट की सीमा बढ़ाई जा सकती है। इसका फायदा उन्हीं टैक्सपेयर्स को मिलेगा तो पुरानी व्यवस्था के अनुसार इनकम टैक्स भरते हैं।

ITR

बजट में टैक्सपेयर्स को मिल सकती है खुशखबरी।

Advertisement

बजट में हो सकती है घोषणा

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट जुलाई में पेश किया जाएगा। इस बजट को संसद के मानसून सत्र में लाया जाएगा। माना जा रहा है कि सरकार बजट में 80C में छूट की सीमा बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। सूत्रों की मानें तो यह सीमा 1.50 लाख रुपये से बढ़कर 3 लाख रुपये सालाना हो सकती है। पिछली बार इसमें साल 2014 में बढ़ोतरी की गई थी। यह बढ़ोतरी मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के पहले बजट में की गई थी।

Advertisement

क्यों बढ़ाई जानी चाहिए लिमिट

साल 2014 के बाद से लेकर अब तक लोगों की सैलरी में बढ़ोतरी हुई है। इस हिसाब से उनकी सेविंग्स टैक्स बचाने के लिए काफी नहीं पड़ रही और टैक्सेबल इनकम बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि इस बार इस बात की मांग जोर पकड़ रही है कि सरकार को 80C में बढ़ोतरी करनी चाहिए।

क्या है 80C की धारा

काफी लोग अपनी कमाई का कुछ हिस्सा सेविंग्स स्कीम में निवेश करते हैं। इनमें PPF, सुकन्या समृद्धि योजना, जीवन बीमा, टैक्स सेविंग FD आदि प्रमुख हैं। इनमें निवेश करने पर अच्छा रिटर्न भी मिलता है जो भविष्य में जरूरत में इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सारी स्कीम इनकम टैक्स की धारा 80C के अंतर्गत आती हैं। इन स्कीम में निवेश करने पर सालाना 1.50 लाख रुपये की टैक्स में छूट मिलती है।

ये स्कीम भी हैं 80C में

ऊपर बताई स्कीम के अलावा ELSS, VPF (Voluntary Provident Fund), जीवन बीमा कंपनियों के पेंशन प्लान आदि में भी निवेश करके 1.50 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं। साथ ही लाइफ और टर्म इंश्योरेंस के प्रीमियम पर भी 1.50 लाख रुपये तक की छूट ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सिर्फ 80C ही नहीं, इन धाराओं पर भी मिलती है इनकम टैक्स में छूट; बचा सकते हैं ज्यादा पैसा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो