whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Income Tax Return भर दी है, लेकिन अब तक नहीं आया TDS का पैसा? तो जान लें- अभी इतने दिन और लगेंगे!

07:11 PM Jul 27, 2023 IST | Nitin Arora
income tax return भर दी है  लेकिन अब तक नहीं आया tds का पैसा  तो जान लें  अभी इतने दिन और लगेंगे

TDS Return: आकलन वर्ष 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि तेजी से पास आ रही है। इस बार बहुत तेजी से लोगों ने रिटर्न भरी है, लेकिन अभी भी कई करदाता ITR नहीं भर पाए हैं। हालांकि, जो लोग पहले ही अपना आईटीआर दाखिल कर चुके हैं, उन्हें आयकर विभाग ने रिफंड भेजने शुरू कर दिया है। जिन लोगों का टैक्स कटता है, उन्हें इंतजार है अपने TDS के आने का, लेकिन यहां सवाल यह कि TDS के पैसे आने में कितने दिन लगते हैं?

Advertisement

CBDT के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने कहा है कि आयकर विभाग द्वारा रिफंड जारी करने में लगने वाले औसत समय को काफी कम कर दिया गया है। गुप्ता ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अब तक चार करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल किए गए हैं और उनमें से आधे से अधिक संसाधित हो चुके हैं और 80 लाख से अधिक लोगों को रिफंड भी जारी किए जा चुका है।

Advertisement

और पढ़िए – करोड़ों लोगों के लिए नया अपडेट! 31 जुलाई के बाद ITR फाइल करने पर नहीं लगेगा कोई जुर्माना, जानें डिटेल

Advertisement

इतने दिनों में आएंगे पैसे

गुप्ता ने कहा, ‘हमने रिटर्न की प्रोसेसिंग में तेजी लाई है और रिफंड भी तेजी से जारी किया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में रिटर्न की प्रोसेसिंग में लगने वाला औसत समय घटकर केवल 16 दिन रह गया है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में यह 26 दिन था।’ यानी रिटर्न फाइल करने के बाद 16 दिनों में TDS का पैसा आ जाना चाहिए।

इलेक्ट्रॉनिक टैक्स फाइलिंग के लिए वेबसाइट में प्रवेश करके और ‘रिफंड स्टेटस’ विकल्प का चयन करके, करदाता अपने रिफंड की चेक कर सकते हैं। आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि, 31 जुलाई, 2023 की नियत तारीख के बाद ITR रिटर्न जमा करना नुकसानदायक हो सकती है।

आईटीआर रिफंड चेक करें

  • इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं।
  • अपनी उपयोगकर्ता आईडी, पासवर्ड, जन्म तिथि और कैप्चा कोड के साथ लॉग इन करें।
  • ‘My Account’ सेक्शन पर जाएं।
  • ‘रिफंड/डिमांड स्टेटस’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको आपकी जानकारी मिल जाएगी, जैसे मूल्यांकन वर्ष, Status, रिफंड विफलता का कारण (यदि कोई हो), और भुगतान का तरीका शो होगा।

(broadwayplasticsurgery.com)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो