whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Indian Railway: कोहरे के चलते आज नहीं चलेंगी 30 से ज्यादा ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

Indian Railway: देशभर में सर्दी का असर दिखने लगा है। देश के कई हिस्सों में घने कोहरे की वजह से लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में कोहरे के चलते रेलवे ने आज कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।
09:42 AM Nov 26, 2024 IST | Shabnaz
indian railway  कोहरे के चलते आज नहीं चलेंगी 30 से ज्यादा ट्रेनें  देखिए पूरी लिस्ट
Photo Credit- Meta AI

Indian Railway: सर्दी के मौसम में देशभर में सुबह शाम घना कोहरा देखने को मिल रहा है। कोहरे और प्रदूषण का असर रेल यात्रा पर भी दिखाई दे रहा है। जिसके चलते भारतीय रेलवे रोज कई ट्रेनों का संचालन रोक रहा है। IRCTC ने कोहरे के चलते 30 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के संचालन के समय में बदलाव और कई को डायवर्ट किया गया है। यहां उन ट्रेनों की लिस्ट देखिए कौन-कौन सी ट्रेनों का आज संचालन नहीं किया जाएगा।

Advertisement

रेलवे के 18 जोन में से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले 4 जोन हैं। जिसमें दिल्ली, लखनऊ और मुरादाबाद को कवर करने वाला नॉर्दर्न जोन शामिल हैं। ट्रेनों को कैंसिल करने के अलावा कई ट्रेनों की स्पीड कम की गई है। इसमें कई ऐसी ट्रेन भी हैं जो कोहरे के अलावा निर्माण के काम की वजह भी कैंसिल की गई हैं।

ये भी पढ़ें: Indian Railway: कोहरे और मेंटेनेंस के कारण आज 30 ट्रेनें कैंसिल! लिस्ट देखकर ही घर से निकलें

Advertisement

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन संख्या- 12536, रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल (26 और 29 नवंबर को कैंसिल रहेंगी)
ट्रेन संख्या- 22867, दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस कैंसिल (26 और 29 नवंबर को कैंसिल रहेंगी)
ट्रेन संख्या- 22868, निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल (27 और 30 नवंबर को कैंसिल रहेंगी)
ट्रेन संख्या- 05755, चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल कैंसिल (26, 28 और 30 नवंबर को कैंसिल रहेंगी)
ट्रेन संख्या- 06617,कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल कैंसिल (23 और 30 नवंबर को कैंसिल रहेंगी)
ट्रेन संख्या- 06618,चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल कैंसिल (24 नवंबर से 01 दिसंबर को कैंसिल रहेंगी)

Advertisement

अन्य कौन सी ट्रेनें हुईं कैंसिल?

ट्रेन संख्या- 18234, बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 23 से 30 नवंबर तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 18233, इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 18236, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 23 से 30 नवंबर तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 18235, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 23 नवंबर से 02 दिसंबर तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 11265, जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, 23 से 30 नवंबर तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 11266, अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, 24 नवंबर से 01 दिसंबर तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 18247, बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 23 से 30 नवंबर तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 18248, रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 23 नवंबर से 01 दिसंबर तक कैंसिल

ये भी पढ़ें: Greater Noida तक जाएगी Delhi Metro! जानें कौन-कौन से नए स्टेशन होंगे शामिल?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो