ट्रेन में किया ऐसा तो देना पड़ेगा जुर्माना, जानें क्या कहता है भारतीय रेलवे का नियम
Indian Railways Rules: देशभर में रोजाना लाखों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं। लोगों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे द्वारा कई तरह के नियम लाए गए हैं। इस बीच क्या आप जानते हैं कि ट्रेन से यात्रा करते हुए कुछ नियमों का पालन करना होता है, जिनके बारे में शायद कम ही लोग जानते हैं। अलग-अलग राज्यों और शहरों को जोड़ते हुए ट्रेनें लोगों का सफर आरामदायक कर देती हैं। ट्रेन से यात्रा करने से पहले यात्री को टिकट लेना होता है। अगर आप रेलवे द्वारा बनाए गए नियमों का पालन नहीं करते, तो कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जानें रेलवे के वे नियम कौन से हैं, जो यात्रियों को जरूर पता होने चाहिए?
सफर करते समय कुछ चीजें ले जाना मना
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने उन चीजों की एक लिस्ट बना रखी है, जिन्हें यात्री ट्रेन में लेकर नहीं जा सकते। अगर आप इन चीजों को चोरी-छुपे ले जाते हैं और पकड़े जाते हैं, तो आप पर कानूनी कार्रवाई तक की जा सकती है।
रेल यात्रा के दौरान वर्जित चीजें:
- स्टोव
- गैस सिलेंडर
- कोई भी ज्वलनशील केमिकल
- पटाखे
- तेजाब
- बदबूदार चीजें
- पैकेजों में लाए जाने तेल
- ग्रीस
- ऐसा सामान जिसके टूटने या टपकने से यात्रियों को नुकसान हो सकता है।
ट्रेन में कितना लगेज लेकर जा सकते हैं?
अक्सर लोग सोचते हैं कि ट्रेन से सफर करते हुए कितना भी सामान ले जाया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं है। इसे लेकर भी भारतीय रेलवे द्वारा नियम बनाया गया है कि आप कितने किलो तक लगेज लेकर जा सकते हैं? आपको बता दें कि भारतीय रेल में 40 से 70 किलोग्राम वजन का सामान लेकर सफर किया जा सकता है। अगर आपके पास ज्यादा सामान है, तो उसके लिए एक्स्ट्रा पेमेंट करनी पड़ सकती है। हालांकि, हर कोच के लिए यह लिमिट अलग-अलग है।
किसी और यात्री को परेशानी न हो
अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं, तो ये सुनिश्चित करना होगा कि आपकी वजह से बाकी किसी भी यात्री को कोई परेशानी न हो। जैसे- मोबाइल की तेज आवाज में गाना न चलाएं या कॉल पर तेज आवाज में बात न करें, आदि । अगर किसी यात्री को आपकी वजह से कोई परेशानी होती है, तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है या कार्रवाई या दोनों भी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पति से लेती हैं घर खर्च के लिए पैसे तो हो जाएं सावधान! इनकम टैक्स भेज सकता है नोटिस