whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Indo Farm Equipment IPO: खूब हुआ सब्सक्राइब, कब है अलॉटमेंट और Listing?

IPOs in 2025: आईपीओ मार्केट के लिहाज से पिछला साल शानदार रहा था और इस साल की शुरुआत भी अच्छी रही है। इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ में निवेशकों ने बढ़-चढ़कर पैसा लगाया है।
04:18 PM Jan 02, 2025 IST | News24 हिंदी
indo farm equipment ipo  खूब हुआ सब्सक्राइब  कब है अलॉटमेंट और listing
IPO

Indo Farm Equipment IPO: इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ पर दांव लगाने का आज आखिरी दिन है। ट्रैक्टर और क्रेन बनाने वाली इस कंपनी के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को शानदार रिस्पांस मिला है। 2 जनवरी दोपहर तीन बजे तक यह 220 गुना सब्सक्राइब हो चुका था।

Advertisement

अच्छी लिस्टिंग के संकेत

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ के अच्छे भाव पर लिस्टिंग के संकेत मिले हैं। इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम या GMP आज 90 रुपये पर चल रहा है। इस हिसाब से शेयर 305 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकता है। जबकि इसका प्राइस बैंड 204 से 215 रुपये प्रति शेयर है। यदि ऐसा होता है तो इसमें निवेश करने वालों की जेब एक ही झटके में भर जायेगी।

यह भी पढ़ें - सरकार से Fertilizer कंपनियों को मिला Package आपकी भी करा सकता है कमाई, समझिये पूरा गणित

Advertisement

ब्रोकरेज फर्म हैं बुलिश

इंडो फार्म इक्विपमेंट का 260 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 31 दिसंबर, 2024 को खुला था और आज इसका आखिरी दिन है। इस आईपीओ में 86 लाख फ्रेश शेयर जारी हुए हैं, जबकि प्रमोटर रणबीर सिंह खडवालिया 35 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) का जरिये कर रहे हैं। Bajaj Broking जैसी कुछ ब्रोकरेज फर्म लॉन्ग टर्म के लिहाज से इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दे चुकी हैं।

Advertisement

कल चल जाएगा पता

इस आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन है। अनुमान है कि कल पता चल जाएगा कि आईपीओ पर दांव लगाने वाले कितने निवेशक सफल हुए। कहने का मतलब है कि शेयरों का अलॉटमेंट 3 जनवरी को हो सकता है। इंडो फार्म इक्विपमेंट की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग 7 जनवरी को संभव है। बता दें कि पिछले साल आईपीओ मार्केट हिट रहा था और इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ को मिल रहे रिस्पांस से इस साल की शुरुआत भी अच्छी हुई है।

ये भी पढ़ें – 2025 में शुरू करें यह Food Business, लागत कम, प्रॉफिट ज्यादा

ये भी पढ़ें – 2025 में पैसों के साथ मजबूत होगा रिश्ता, अगर इन Tips पर करेंगे अमल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो