whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Indobel Insulation और Standard Glass Lining IPO पर दांव लगाने का आज आखिरी मौका

Indobel Insulation and Standard Glass Lining IPOs: शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए दो कंपनियां हाल ही में अपने आईपीओ लेकर आईं थीं, जिन पर दांव लगाने का आज आखिरी दिन है।
11:58 AM Jan 08, 2025 IST | News24 हिंदी
indobel insulation और standard glass lining ipo पर दांव लगाने का आज आखिरी मौका

IPO News: इंडोबेल इंसुलेशन के आईपीओ पर दांव लगाने का आज आखिरी मौका है। कंपनी का आईपीओ छह जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जिसे निवेशकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। 10.14 करोड़ रुपये का इंडोबेल इंसुलेशन आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू वाला IPO है। इसका प्राइस बैंड 46 रुपये प्रति शेयर है।

Advertisement

कल होगा अलॉटमेंट

इस आईपीओ पर दांव लगाने वाले कल यह जांच सकेंगे कि उनका दांव सफल हुआ या नहीं। कहने का मतलब है कि शेयरों का अलॉटमेंट 9 जनवरी को होगा। जबकि लिस्टिंग की डेट 13 जनवरी है। इंडोबेल इंसुलेशन IPO से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल अपने विस्तार पर करेगी। इंडोबेल इंसुलेशन के अनलिस्टेड शेयरों पर ग्रे मार्केट में कोई प्रीमियम (GMP) नहीं है, ऐसे में इसकी लिस्टिंग बिना प्रीमियम के हो सकती है।

यह भी पढ़ें – भारत की Economy के लिए कैसे हैं संकेत, क्या RBI से मिलेगी राहत? इस रिपोर्ट में हर सवाल का जवाब

Advertisement

Standard Glass Lining

इसी तरह, स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग (Standard Glass Lining) के आईपीओ पर भी आज दांव लगाने का आखिरी मौका है। इसका प्राइस बैंड 133 से 140 रुपये प्रति शेयर है। इस आईपीओ का इश्यू साइज 410.05 करोड़ रुपये है। इसके तहत फ्रेश और OFS दोनों तरह से शेयरों की बिक्री की जा रही है। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग फार्मा और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें – टैक्स-छूट और बेहतर रिटर्न की है चाहत? ELSS बन सकता है बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन

कितने पर होगी लिस्टिंग?

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 97 रुपये के आसपास चल रहा है। ऐसे में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 237 रुपये पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों की जेब एक ही झटके में भर जायेगी। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग 13 जनवरी को हो सकती है।

यह भी पढ़ें – Toys Industry: दुनिया का दिल जीत रहे भारत के खिलौने, एक्सपोर्ट 239% बढ़ा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो