whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

हो गई मौज! ये बैंक दे रहा है Fixed Deposit पर 8.35 प्रतिशत तक ब्याज, देखें नई दरों की लिस्ट

IndusInd Bank Fixed Deposit Interest Rate: क्या आप फिक्स्ड डिपॉजिट करने का सोच रहे हैं? तो आपके पास एक अच्छा मौका है क्योंकि अन्य बैंकों की तरह अब इंडसइंड बैंक ने भी एफडी की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं, आइए नए रेट की लिस्ट पर नजर डालते हैं।
11:37 AM May 29, 2024 IST | Simran Singh
हो गई मौज  ये बैंक दे रहा है fixed deposit पर 8 35 प्रतिशत तक ब्याज  देखें नई दरों की लिस्ट
FD Rates

IndusInd Bank Fixed Deposit Interest Rate: मई महीने में कई बैंक द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं। इनमें भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST Bank), कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक (Capital Small Finance Bank), उत्कर्ष लघु वित्त बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) और आरबीएल बैंक (RBL Bank) जैसे बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों का संशोधन किया था, जिसे 15 मई से लागू कर दिया जा चुका है।

वहीं, अब देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक इंडसइंड बैंक (Fixed Deposit Rate on IndusInd Bank) ने भी एफडी की ब्याज दरों का संशोधन किया है। बैंक द्वारा 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट का संशोधन किया गया है। नई ब्याज दरें 28 मई 2024 से लागू हो चुकी हैं। एफडी की नई ब्याज दरें 8.25 प्रतिशत तक हो चुकी हैं। जनरल ग्राहकों को अधिकतम 7.99 प्रतिशत तक अधिकतम ब्याज मिलेगा। जबकि, सीनियर सिटीजन को अधिकतम 8.25 प्रतिशत तक ब्याज दिया जाएगा।

IndusInd Bank FD New Rates Revised

इंडसइंड बैंक की ओर से अलग-अलग अवधि के साथ अलग-अलग ब्याज दरों का फायदा दिया जा रहा है। जनरल और सीनियर सिटीजन ग्राहकों के लिए ब्याज दरें अलग-अलग हैं। आप यहां पर 7 दिन से लेकर 5 साल से ज्यादा की एफडी करवाने की सुविधा दी जाती है। आइए एफडी की नई ब्याज दरों की लिस्ट देखते हैं।

जनरल ग्राहकों के लिए एफडी की नई ब्याज दरों की लिस्ट 

  • 7 दिन से 30 दिनों की अवधि की एफडी पर 3.50% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 31 दिन से 45 दिनों की अवधि की एफडी पर 3.75% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 46 दिन से 60 दिनों की अवधि की एफडी पर 4.75% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 61 दिन से 90 दिनों की अवधि की एफडी पर 4.75% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 91 दिन से 120 दिनों की अवधि की एफडी पर 4.75% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 121 दिन से 180 दिनों की अवधि की एफडी पर 5% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 181 दिन से 210 दिनों की अवधि की एफडी पर 5.85% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 211 दिन से 269 दिनों की अवधि की एफडी पर 6.1% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 270 दिन से 354 दिनों की अवधि की एफडी पर 6.35% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 355 दिन से 364 दिनों की अवधि की एफडी पर 6.50% का ब्याज दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- FD करने का है प्लान? यहां मिलेगा 9.10% तक ब्याज, जानें 5 बैंकों के नाम

  • 1 साल से 1 साल 6 महीने की अवधि की एफडी पर 7.75% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 1 साल 6 महीने से 2 साल की अवधि की एफडी पर 7.75% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 2 साल से 2 साल 6 महीने की अवधि की एफडी पर 7.25% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 2 साल 6 महीने से 2 साल 7 महीने की अवधि की एफडी पर 7.99% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 2 साल 7 महीने  से 3 साल 3 महीने  की अवधि की एफडी पर 7.25% का ब्याज दिया जा रहा है।
  •  3 साल 3 महीने से 61 महीने की अवधि की एफडी पर 7.25% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 61 महीने या इससे ज्यादा दिनों की अवधि की एफडी पर 7% का ब्याज दिया जा रहा है।
  • 5 साल में मैच्योर होने वाली टैक्स सेविंग एफडी पर 7.25% का ब्याज दिया जा रहा है।

सीनियर सिटीजन के लिए एफडी पर नई ब्याज दरें

अवधिब्याज दर
7 दिन से 14 दिन तक4
15 दिन से 30 दिन तक4
31 दिन से 45 दिन तक4.25
46 दिन से 60 दिन तक5.25
61 दिन से 90 दिन तक5.25
91 दिन से 120 दिन तक5.25
121 दिन से 180 दिन तक5.5
181 दिन से 210 दिन तक6.35
211 दिन से 269 दिन तक6.6
270 दिन से 354 दिन तक6.85
355 दिन से 364 दिन तक7
1 साल से 1 साल से कम 3 माह तक8.25
1 वर्ष 3 माह (15 माह) से 1 वर्ष से कम 4 माह (16 माह)8.25
1 वर्ष 4 माह से 1 वर्ष 6 माह से कम8.25
1 वर्ष 6 माह से 2 वर्ष तक8.25
2 साल से ऊपर से 2 साल 6 महीने से कम7.75
2 साल 6 महीने (30 महीने) से 2 साल 7 महीने (31 महीने) से कम8.25
2 साल 7 महीने से 3 साल 3 महीने तक7.75
3 वर्ष से अधिक 3 माह से 61 माह से कम7.75
61 महीने और उससे अधिक7.5
टैक्स सेवर स्कीम (5 वर्ष)7.75

ये भी पढ़ें- Fixed Deposit पर ये 7 बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो