Investment Tips: क्या है 15X15X15 फॉर्मूला? कुछ सालों में ही बन सकते हैं करोड़पति
Investment Tips: म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे लोकप्रिय ऑप्शन में गिना जाता है। ऐसे में भारतीय SIP के जरिए इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं। हालांकि अक्सर लोग इस चीज को लेकर परेशान रहते हैं कि इन्वेस्टमेंट कैसे करें। आज हम आपकी मदद करने आए हैं। अगर आप लंबे समय तक नौकरी नहीं करना चाहते हैं और इन्वेस्टमेंट के जरिए अपने बाकी की लाइफ मजे से बिताना चाहते हैं तो हम आपको लिए एक खास विकल्प लाए हैं।
हम 15X15X15 फॉर्मूला की बात कर रहे हैं, जिसमें इन्वेस्ट करके आप आसानी से अपना अर्ली रिटायरमेंट प्लान कर सकते हैं। यहां हम 15X15X15 फॉर्मूला, इसके फायदे, तरीके और इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में विस्तार से जानेंगे।
15X15X15 फॉर्मूला
अगर आप काफी समय से नौकरी कर रहे हैं और अभी से इससे तंग आ गए है तो इन्वेस्टमेंट का ये ऑप्शन आपके लिए बेस्ट हैं। अगर आपकी उम्र 30 साल है और आपके पास अच्छी इनकम है तो 15X15X15 फॉर्मूला आपके लिए बेस्ट है। इसमें आप अपनी इनकम का कुछ हिस्सा लॉन्ग टर्म में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इसमें आप केवल 15 साल में करोड़पति बन सकते हैं।
इस सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में इन्वेस्ट करके आप केवल 15 साल में करोड़पति बन सकते हैं। इसमें आप 15 से 20 % का रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड में 15 सालों के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं। आइये इसके कैलकुलेशन को समझते हैं।
15X15X15 फॉर्मूला का मतलब
इस रूल में हर 15 का कुछ मतलब है। पहले 15 से मतलब है कि आपको अपना इन्वेस्टमेंट 15 सालों के लिए करना होगा। वहीं दूसरे 15 का मतलब आपकी SIP 15000 रुपये प्रतिमाह की होनी चाहिए, जिस पर आपको लगभग 15% या उससे ज्यादा का ब्याज मिलना चाहिए।
अगर आप इस कैलकुलेशन से काम करते हैं और आपकी उम्र 30 साल तो आप आने वाले 15 सालों में यानी 45 साल की उम्र तक करोड़पति बन जाएंगे। आपके पास 15 साल बाद आपका कुल इन्वेस्टमेंट 27 लाख रुपए का होगा। इस पर 15% के रिटर्न के हिसाब से कंपाउंड का फायदा के साथ 74 लाख रुपए और हो जाएंगे। इसके बाद आपके पास कुल अमाउंट 1 करोड़ 1 लाख रुपये के आसपास होगा।
म्यूचुअल फंड में निवेश
क्या होगा फायदा?
इसके कई फायदे हैं। ये इन्वेस्टमेंट का अच्छा विकल्प है,इसमें आपको ज्यादा रिटर्न मिलता है। इसकी मदद से आप सेविंग के साथ-साथ मार्केट रिस्क से भी बच जाते हैं। चूंकि ये लॉन्ग टर्म निवेश है जिस कारण इ से कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है और
इनकम टैक्स रिटर्न में भी छूट मिल सकती है। हालांकि हमारी सलाह है कि किसी भी इन्वेस्टमेंट प्लान को लेने से पहले किसी मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें - UPI Payment: नवंबर में 2 दिन इस बैंक के ग्राहक नहीं कर पाएंगे पेमेंट