whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chhath Special Trains को लेकर IRCTC का बड़ा फैसला, ट्रेनों में नहीं घुसने देंगे ‘नॉनवेज’

Chhath Special Train 2024: आज देशभर में छठ का त्योहार मनाया जा रहा है। छठ को लेकर रेलवे ने हजारों ट्रेनें चलाने का ऐलान किया। अब रेलवे ने यात्रा के दौरान खाने में वेज खाना रखने पर जोर दिया है।
01:58 PM Nov 07, 2024 IST | Shabnaz
chhath special trains को लेकर irctc का बड़ा फैसला  ट्रेनों में नहीं घुसने देंगे ‘नॉनवेज’

Chhath Special Train 2024: छठ पूजा को देखते हुए IRCTC ने एक बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने कहा कि छठ स्पेशल ट्रेनों में 'नॉनवेज' खाना नहीं दिया जाएगा। रेलवे का ये फैसला छठ पूजा के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए लिया गया है। इसका उद्देश्य लोगों की आस्थाओं का सम्मान करना है। जिन ट्रेनों का संचालन IRCTC करेगा उसमें केवल वेज भोजन ही दिया जाएगा, ताकि छठ पर्व की पवित्रता बनी रहे। अगर आपके साथ ट्रेन में खाने को लेकर कोई समस्या आती है तो उसके लिए रेलवे से शिकायत कर सकते हैं।

Advertisement

ट्रेन में नहीं मिलेगा नॉनवेज

IRCTC धार्मिक पर्व पर कई ट्रेनें चलाता है, जिसमें उसी के मुताबिक इंतजाम किए जाते हैं। आमतौर पर रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों को वेज और नॉन वेज दोनों तरह का खाना दिया जाता है। कुछ दिन पहले देश में नवरात्र मनाया गया, जिसके दौरान रेलवे ने यात्रियों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए ट्रेन में केवल वेज खाना ही उपलब्ध कराया था। एक बार फिर से रेलवे ने छठ स्पेशल ट्रेनों में केवल वेज खाना देने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें: Chhath Special Train: बिहार में आज से चलेंगी ट्रेनें, 22 नवंबर तक का ये रहेगा शेड्यूल

Advertisement

IRCTC के बेस किचन, ट्रेनों के पेंट्रीकार और स्टेशन स्थित खानपान स्टालों पर अब नॉन वेज पर पाबंदी लगा दी गई है। खाने को लेकर ये नया निर्देश छठ से लागू होगा, जोकि कार्तिक पूर्णिमा तक चलाया जा सकता है। इसकी जानकारी आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने दी है।

Advertisement

यात्रियों को न हो कोई असुविधा

छठ के मौके पर घरों में महिलाओं का व्रत रखती हैं, इस दौरान नॉनवेज नहीं बनता है। इसलिए ट्रेनों में सफर के दौरान भी महिलाएं खाने को लेकर काफी सख्त रहती हैं। जिसकी वजह से कई बार वह यात्रा के दौरान वह असहज हो जाती हैं। अगर ट्रेन में खाने को लेकर किसी तरह की कोई समस्या है तो उसके लिए यात्री रेलवे की हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1800111321 या 139 पर फोन किया जा सकता है। इसके अलावा IRCTC की वेबसाइट पर शिकायत का ऑप्शन मिल जाता है।

ये भी पढ़ें: Chhath Bank Holiday: छठ पूजा पर आज बैंक खुलेंगे या बंद? देखें RBI की राज्यवार लिस्ट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो