whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IRCTC लाया कम खर्चे में विदेश घूमने का मौका, Thailand Trip का खास ऑफर!

IRCTC Tour: थाईलैंड दुनिया की उन अनोखी जगहों में से एक है जहां पर लोग काफी मात्रा में जाते हैं। इस मौसम में थाईलैंड की सैर का प्लान बना रहे लोगों के लिए IRCTC एक खास पैकेज लेकर आया है। IRCTC ये ऑफर कितने दिन के लिए लेकर आया है? कितना खर्च आएगा? जानिए सबकुछ।
11:08 AM Sep 28, 2024 IST | Shabnaz
irctc लाया कम खर्चे में विदेश घूमने का मौका  thailand trip का खास ऑफर
IRCTC Thailand Tour

IRCTC Tour: वर्ल्ड टूरिज्म डे के मौके पर आईआरसीटीसी कई पैकेज लेकर आया है। कम बजट में देश विदेश घूमने के शौकीन लोगों के लिए IRCTC समय समय पर स्कीम लाता है। हाल ही में थाईलैंड डिलाईट एक्स कोचीन नाम से एक पैकेज आया है, जिसमें थाईलैंड की सैर कर सकते हैं। ये पैकेज 4 रात 5 दिन का है। इस दौरान थाईलैंड के मशहूर बौद्ध मंदिर,विदेशी वन्य जीवन और शानदार द्वीप देख सकते हैं। पैकेज बुक करते समय कई जरूी डॉक्यूमेंट्स होने जरूरी हैं। साथ ही यात्रियों को टीसीएस डिक्लेरेशन का प्रूफ दिखाना भी जरूरी होगा।

Advertisement

कितना आएगा खर्च?

आईआरसीटीसी ने The Land of Smiles नाम के इस पैकेज में बच्चों और वयस्कों के लिए अलग खर्च रखा है। जिसमें 66100, 57400, 57400, 53350, 50250 तक का खर्च आएगा। इस दौरान कई मंदिर, पार्कों की सैर कराई जाएगी। इसमें...
1- सेंचुरी ऑफ ट्रुथ
2- पटाया फ्लोटिंग मार्केट
3- नोंग नूच ट्रोपिकल गार्डन
4- सफारी वर्ल्ड विद सोरीन पार्क
5- गोल्डन बुद्ध
6- रेसिलिंग बुद्धा
7- मार्बल टेंपल

ये भी पढ़ें: IRCTC का स्पेशल ऑफर! 11 दिन में करें 11 तीर्थ स्थलों के दर्शन; कैसे करें बुकिंग, जानिए पूरी डिटेल

Advertisement

क्या हैं जरूरी बातें?

1- पैकेज लागत में केवल 5% टीसीएस शामिल है।
2- सरकार के दिशानिर्देश अनुसार, प्रति व्यक्ति हर साल इंटरनेशनल ट्रेवल पर किए गए 7 लाख खर्च तक हर पैन पर 5% टीसीएस लागू है। इसके अलावा हर व्यक्ति के साल में 7 लाख से अधिक खर्च पर प्रति पैन 20% टीसीएस लागू है।
3- पैकेज बुक करते समय यात्री को टीसीएस घोषणा पत्र जमा करना होगा।
4- अंतर्राष्ट्रीय पैकेज की बुकिंग करते समय, यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को पैन कार्ड जमा करना भी अनिवार्य है।

Advertisement

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

बैंकॉक और पटाया में 5 दिन तक टूरिस्ट रुकेंगे, जिसमें कुल 4 रात और 5 दिन शामिल हैं। इसके लिए आगमन पर वीजा के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स में मूल पासपोर्ट वापसी की तारीख से कम से कम 6 महीने के लिए वैध होनी चाहिए, और इसके दो लास्ट के पेपर खाली होने चाहिए। दो फोटो, आवास का प्रमाण, आय का प्रमाण पत्र, यात्रा बीमा होना चाहिए। इसके अलावा फ्लाइट के निकलने से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें। फ्लाइट छूटने पर आईआरसीटीसी जिम्मेदार नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: गुड न्यूज! बढ़ गई सैलरी, केंद्र ने बढ़ाए न्यूनतम भत्ते, लाखों कर्मियों को मिलेगा फायदा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो