खबरदार! टिकट कैंसिल करने से पहले जान लें ये नियम, IRCTC की रूल बुक पर डालें नजर
IRCTC Ticket Cancellation Charges: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जिसमें हर रोज ढाई करोड़ से ज्यादा लोग सफर करते हैं। हालांकी कई बार लंबी वेटिंग लिस्ट होने और कन्फर्म टिकट न मिलने के कारण यात्रियों को टिकट कैंसिल करना पड़ता है। मगर क्या आप जानते हैं कि टिकट कैंसिल करने पर आपको पूरे पैसे वापस नहीं मिलते हैं। तो आइए जानते हैं IRCTC की रूल बुक में टिकट कैंसिल करने को लेकर क्या प्रावधान हैं?
कन्फर्म टिकट का रिफंड रूल
अगर आपका टिकट कन्फर्म हो चुका है और आपने ट्रेन छूटने से 48 घंटे पहले अपना टिकट कैंसिल किया, तो आपको कैंसिलेशन फीस देनी पड़ती है। यह फीस आपके टिकट की क्लास पर निर्भर करती है।
क्लास | कटौती |
एसी फर्स्ट / एग्जीक्यूटिव क्लास | 240 रुपये+ GST |
फर्स्ट क्लास / एसी 2 टायर | 200 रुपये + GST |
फर्स्ट क्लास / एसी 2 टायर | 200 रुपये + GST |
स्लीपर क्लास | 200 रुपये + GST |
सेकेंड क्लास | 60 रुपये |
यह भी पढ़ें- IRCTC: क्या है रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC)? दिवाली-छठ पर बढ़ीं इसकी शिकायतें
टिकट कैंसिल करने की फीस
1. अगर आपकी ट्रेन छूटने में 48-12 घंटे का समय और आपने टिकट कैंसिल कर दिया है, तो एसी टिकट पर 25 फीसदी की कटौती और जीएसटी चार्ज लेने के बाद आपको पैसे रिफंड किए जाएंगे।
2. अगर आपने ट्रेन छूटने के 12-4 घंटे पहले टिकट कैंसिल किया है, तो एसी क्लास पर आपको 50 फीसदी किराया और जीएसटी का भुगतान करना पड़ सकता है।
3. ट्रेन छूटने में मात्र 4 घंटे और आपने टिकट कैंसिल कर दिया, तो आपको आपके पैसे वापस नहीं मिलेंगे।
4. अगर आपने RAC टिकट लिया है, तो भी टिकट कैंसिल करने के बाद आपने रिफंड नहीं मिलेगा।
RAC टिकट कैंसिल करने की नियम
RAC का मतलब है Reservation against Cancellation, ऐसे में अगर आपका RAC टिकट कन्फर्म नहीं है और वेटिंग लिस्ट में है, तो ट्रेन छूटने के आधे घंटे पहले तक आप टिकट कैंसिल कर सकते हैं। 60 रुपये के चार्ज और GST की कटौती के बाद बाकी पैसे आपको रिफंड कर दिए जाएंगे। हालांकि अगर ट्रेन छूटने में आधे घंटे से भी कम का समय बचा है, तो टिकट कैंसिल करने पर आपको रिफंड नहीं मिलेगा। वहीं अगर आपका RAC टिकट कन्फर्म हो चुका है, तो टिकट कैंसिल करने पर कन्फर्म टिकट वाला नियम की लागू होगा।
यह भी पढ़ें- Vande Bharat Express आज दिल्ली से पटना रवाना, जानें किराया, समय से लेकर सबकुछ