होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

IRCTC करा रहा है सस्ते में वैष्णो देवी टूर, एक टिकट में रहना-खाना सब फ्री!

IRCTC Vaishno Devi Package: अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे के खास पैकेज का मजा उठा सकते हैं। आईआरसीटीसी की ओर से सस्ता टूर पैकेज ऑफर किया जा रहा है, जो सस्ते में आपको वैष्णो देवी के दर्शन के लिए बेस्ट हो सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
10:13 AM Aug 08, 2024 IST | Simran Singh
सस्ता वैष्णो देवी टूर पैकेज
Advertisement

IRCTC Vaishno Devi Tour Package: रोज-रोज के एक जैसे रूटीन से आप भी बोर हो गए हैं? तो मूड फ्रेश करने के लिए घूमना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस रिफ्रेशमेंट के लिए आप ट्रेन का सफर कर सकते हैं जो अन्य सफर से अधिक रोमांचक होता है। आगामी दिनों में कई फेस्टिवल आ रहे हैं और ऐसे में आपके पास भी अच्छी खासी छुट्टियां भी बची होंगी, जिन्हें आप यूं ही घर पर बर्बाद न करके कहीं घूमने जाकर इस्तेमाल में ला सकते हैं। इस मौके का फायदा उठाते हुए आप IRCTC का सस्ता वैष्णो देवी टूर पैकेज अपना सकते हैं।

Advertisement

जी हां, भारतीय रेलवे ने सस्ता टूर पैकेज पेश किया है जो कम कीमत में वैष्णो देवी घूमने के लिए बेस्ट है। सबसे अच्छी बात तो ये है कि ये पूरा पैकेज पॉकेट फ्रेंडली है जो सभी कैटेगरी के लोग के लिए खुशी की बात है। आइए जानते हैं कि भारतीय रेलवे की ओर से कितने रुपये में रहना, आना, जाना और खाने के साथ टिकट का किराया कितने रुपये तक का दिया जा रहा है।

IRCTC Vaishno Devi Tour Plan

भारतीय रेलवे का बजट फ्रेंडली टूर पैकेज IRCTC की वेबसाइट पर NDR01 कोड के साथ लिस्टेड है। ये सफर 13 अगस्त से शुरू होना है। दिल्ली से वैष्णो देवी जाने की यात्रा शुरू होगी। आप कटरा या जम्मू उतर सकते हैं। ये वैष्णो देवी टूर पैकेज 4 दिन और 3 रात के साथ है।

ये भी पढ़ें- Indian Railway Ticket: QR कोड और UPI पेमेंट से बुक करें ट्रेन टिकट, जानिए तरीका

Advertisement

IRCTC Mata Vaishno Devi Package Cost

रेलवे का वैष्णो देवी टूर पैकेज 6795 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है। इसके साथ आपको कैब सर्विस के अलावा होटल में रहने की सुविधा, सुबह का नाश्ता और रात का खाना खिलाया जाता है। होटल में रूम शेयरिंग के हिसाब से पैकेज की कीमत अलग-अलग है।

वैष्णो देवी रेलवे टूर पैकेज की कीमतों की लिस्ट

OccupancyPrice (Per Person)
सिंगल10395 रुपये
डबल7855 रुपये
ट्रिपल6795 रुपये
बच्चा (05-11 वर्ष) बिस्तर6160 रुपये
बच्चा (05-11 वर्ष) बिना बिस्तर5145 रुपये

Vaishno Devi Darshan by Vande Bharat

आपको बता दें कि आईआरसीटीसी की ओर से 15 अगस्त को भी एक ट्रेन चलाई जाएगी, जिसकी पैकेज की शुरुआती कीमत 7290 रुपये है। ये टूर पैकेज 1 रात और दो दिन का है। दिल्ली से कटरा का सफर रहेगा, जो वंदे भारत रेलवे से किया जाएगा। इस पैकेज में भी रहना, खाना, आना-जाना शामिल है।

ये भी पढ़ें- Travel Gadgets: बना रहे हैं घूमने का प्लान? तो साथ में जरूर रखें ये 5 यूजफुल गैजेट्स

Open in App
Advertisement
Tags :
Indian RailwaysIRCTClifestyle newsTour And Travel NewsTravel NewsVaishno Devi
Advertisement
Advertisement