Sankat Mochan Mandir: दिल्ली में बसा है मिनी केरल! तमिल शैली से होती है हनुमान जी की पूजा
Sankat Mochan Hanuman Mandir: देश की राजधानी दिल्ली में घूमने-फिरने के लिए एक से बढ़कर एक जगह हैं। जहां लोग दोस्तों के अलावा परिवारवालों के साथ घूम सकते हैं। घूमने-फिरने के अलावा दिल्ली में अलग-अलग देवी-देवताओं को समर्पित अनगिनत मंदिर भी हैं। दिल्ली में आपको साउथ इंडियन तर्ज पर बने मंदिर से लेकर जामा मस्जिद और बंगला साहिब गुरुद्वारा आदि देखने को मिल जाएंगे।
आज हम आपको दिल्ली में स्थित एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी वास्तुकला तमिल शैली को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। ये मंदिर इतना भव्य है कि रोजाना यहां बड़ी संख्या में भक्तजन दर्शन करने के लिए आते हैं। चलिए जानते हैं संकट मोचन हनुमान मंदिर से जुड़ी जरूरी बातों के बारे में।
संकट मोचन मंदिर कहां स्थित है?
दिल्ली के एयरोसिटी में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास संकट मोचन हनुमान मंदिर स्थित है। इस मंदिर का निर्माण वर्ष 2010 में हुआ था, जिसकी वास्तुकला तमिल शैली को ध्यान में रखते हुए की गई है। मंदिर के अंदर और बाहर दोनों जगह आपको दक्षिण भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिल जाएगी। यहां तक कि मंदिर में मौजूद मूर्तियों में भी तमिल संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।
ये भी पढ़ें- Video: शुक्र-चंद्र की कृपा से 3 राशियों की सेहत में होगा सुधार, उधार दिया पैसा भी मिलेगा वापस!
संकट मोचन मंदिर खुलने का समय
मंदिर में मुख्य रूप से हनुमान जी की उपासना होती है। हनुमान जी के अलावा यहां पर राधा-कृष्ण जी और शिव की भी तमिल शैली में पूजा होती है। मंदिर में रोजाना शाम 6 बजकर 30 मिनट पर आरती की जाती है। हनुमान मंदिर रोजाना सुबह 6:30 बजे से लेकर दोपहर 11:30 बजे तक और शाम 5:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक खुलता है।
सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन कौन-सा है?
संकट मोचन हनुमान मंदिर के सबसे नजदीक एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन है। मेट्रो स्टेशन से मंदिर तक आप पैदल आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके अलावा अपने वाहन से भी आप मंदिर तक पहुंच आ सकते हैं। मंदिर के बाहर पार्किंग की भी व्यवस्था है।
ये भी पढ़ें- शनि दोष समेत साढ़े साढ़ेसाती और ढैय्या से मिलेगा छुटकारा! प्रेमानंद महाराज ने बताया अचूक उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।