IRCTC का स्पेशल ऑफर! 11 दिन में करें 11 तीर्थ स्थलों के दर्शन; कैसे करें बुकिंग, जानिए पूरी डिटेल
IRCTC Package: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड ने उत्तराखंड में घूमने के शौकीन लोगों के लिए एक ऑफर निकाला है। जिसके तहत देवभूमि राज्य के प्रमुख तीर्थस्थलों और विरासत स्थानों को कवर किया जाएगा। भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस ने देवभूमि उत्तराखंड यात्रा शुरू करने का ऐलान किया है। अगर इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो यहां पर पैकेज से जुड़ी सारी जानकारियां देखिए।
क्या है स्पेशल पैकेज?
इस टूर को देवभूमि उत्तराखंड यात्रा दिया गया है। ये यात्रा भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस द्वारा कराई जाएगी। 10 रातें/11 दिन इस पैकेज के तहत आपको मिलेंगे। इसकी शुरुआत 03.11.2024 से की जाएगी। इस पूरी यात्रा में 11 स्थानों की सैर कराई जाएगी। इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: SBI के ATM में ऐसे जमा करें पैसे! बैंक की लाइन में लगने से मिलेगा छुटकारा
कितना होगा खर्चा?
IRCTC ने यह पैकेज पर पर्सन के लिए दिया है। जिसको दो कैटेगरी में बांटा गया है। जिसमें पहली स्टैंडर्ड और दूसरी डीलक्स कैटेगरी रखी गई है। इसमें एडल्ट और चाइल्ड के लिए सेम किराया है।
स्टैंडर्ड
एडल्ट- 37220/
चाइल्ड(5 से 11साल) - 37220/
डीलक्स
एडल्ट- 46945/
चाइल्ड- 46945/
ट्रेन यात्रा का कार्यक्रम हैदराबाद - काठगोदाम - हैदराबाद रहेगा। बोर्डिंग/डिबोर्डिंग स्टेशन - हैदराबाद, वारंगल, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, आगरा होगा। जिसमें सीटों की संख्या - 300 (एसी III - ऊपरी बर्थ के प्रावधान के बिना) होगी।
कौन सी जगह होंगी कवर?
1- भीमताल
2- नैनीताल - नैना देवी मंदिर और नैनी झील
3- कैंची धाम - बाबा नीम करोली मंदिर
4- कसार देवी और कटारमल सूर्य मंदिर
5- जागेश्वर धाम
6- गोलू देवता - चितई
7- अल्मोडा - नंदा देवी मंदिर
8- बैजनाथ
9- बागेश्वर
10- कौसानी
11- रानीखेत
ये भी पढ़ें: रेलवे का सबसे छोटा रूट, जहां 9 मिनट में तय होती है 3 किमी की दूरी, किराया 60 रुपये