whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

January Bank Holidays: जनवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें बैंकों की छुट्टी लिस्ट

January 2025 Bank Holidays Dates: साल 2025 के पहले महीने यानी जनवरी मे ढेर सारी छुट्टियां होने वाली हैं। तो आइए जानते हैं कि जनवरी में बैंक कब-कब बंद रहेंगे?
10:00 AM Jan 03, 2025 IST | Sakshi Pandey
january bank holidays  जनवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक  देखें बैंकों की छुट्टी लिस्ट

January 2025 Bank Holidays Dates: नए साल का आगाज हो चुका है। मगर क्या आप जानते हैं कि नए साल के पहले महीने में बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं? खबरों की मानें तो जनवरी 2025 में कम से कम कई दिन बैंक बंद रहेंगे। दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार को पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे। यह सप्ताहिक अवकाश तो हर महीने देखने को मिलते हैं, लेकिन त्योहारों के चलते देश के अलग-अलग राज्यों में कई दिनों का बैंक हॉलीडे घोषित हो सकता है।

Advertisement

RBI ने जारी की लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2025 में होने वाले बैंक हॉलीडे की लिस्ट रिलीज कर दी है। तो आइए जनवरी में होने वाली बैंकों की छुट्टी के बारे में जानते हैं, जिससे आपको सभी जरूरी फाइनेंशियल प्लान और बैंक एक्टिविटी में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें- 2025 में कौन से Defence Stocks करा सकते हैं कमाई? ये रही पूरी लिस्ट

Advertisement

तारीखदिनअवकाश का कारणकहां-कहां बंद रहेंगे बैंक?
1 जनवरी 2025बुधवारनया सालऐजवाल, चेन्नई, गंगटोक, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, कोलकाता, शिलॉन्ग
2 जनवरी 2025गुरुवारलोसूंग, नामसूंग और नया सालऐजवाल और गंगटोक
6 जनवरी 2025सोमवारगुरु गोबिंद सिंह जयंतीचंडीगढ़
11 जनवरी 2025शनिवारमिशनरी डेऐजवाल और इंफाल
14 जनवरी 2025मंगलवारसंक्रांति / पोंगलअहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहटी, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, ईटानगर, कानपुर, लखनऊ
15 जनवरी 2025बुधवारतिरुवल्लुर दिवसचेन्नई
16 जनवरी 2025गुरुवारउझावर थिरुनलचेन्नई
23 जनवरी 2025गुरुवारनेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंतीअगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता

रविवार और शनिवार को भी रहेंगे बंद

RBI ने बैंक हॉलीडे की लिस्ट जारी की है। इन तारीखों के अलावा जनवरी में 4 रविवारों को भी बैंक बंद रहेंगे। साथ ही दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक हॉलीडे रहेगा। हालांकि बैंक बेशक बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से लेकर इंटरनेट बैंकिग और ATM सुविधाएं हमेशा उपलब्ध रहेंगी। ऐसे में बैंक हॉलीडे वाले दिन अपनी लोकल ब्रांच या किसी बैंक में जाना अवॉयड करना ही आपके लिए बेहतर होगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें- जब शांत Ratan Tata को आया गुस्सा…इसके बाद जो हुआ वो फिल्मों जैसा है

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो