whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

वीडियो कॉल मीटिंग कर निकाले 400 से ज्यादा कर्मचारी, कनाडा की कंपनी के मैनेजर ने सबको म्यूट कर सुनाया फैसला

Job Layoffs On Video Call Meeting: कनाडा की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी बेल ने एक झटके में 400 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। एक मैनेजर ने वीडियो कॉल मीटिंग में कर्मचारियों और संघ को म्यूट रखते हुए कंपनी का फैसला सुनाया।
07:28 PM Mar 26, 2024 IST | Prerna Joshi
वीडियो कॉल मीटिंग कर निकाले 400 से ज्यादा कर्मचारी  कनाडा की कंपनी के मैनेजर ने सबको म्यूट कर सुनाया फैसला
Job Layoffs On Video Call Meeting

Job Layoffs On Video Call Meeting: आए दिन अलग-अलग कंपनियों में छंटनी की खबरें सुनने को मिलती हैं। गूगल समेत कई बड़ी कंपनियों ने अपने खर्च को कम करने के लिए हजारों लोगों को नौकरी से निकाल दिया। ऐसा ही एक मामला कनाडा की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी बेल (Bell) में भी सामने आया, जहां 10 मिनट की वीडियो कॉल में 400 कर्मचारियों से नौकरी छीन ली गई।

Advertisement

कंपनी के तरीके को बताया शर्मनाक

कनाडा की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कर्मचारी यूनियन यूनिफोर (Unifor) ने इसकी कड़ी निंदा की। यूनिफोर ने कहा कि नौकरी कर रहे लोगों को इस असंवेदनशील तरीके से नौकरी से हटाने का निर्णय बहुत ज्यादा गलत है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिफोर ने कंपनी द्वारा अपनाए गए इस तरीके को शर्मनाक बताया। यह कर्मचारी लंबे समय से कंपनी के लिए काम कर रहे थे।

Advertisement

इन्हें नौकरी से हटाने के लिए बेल ने मात्र 10 मिनट की एक वर्चुअल ग्रुप मीटिंग की और 400 लोगों को कंपनी पर बोझ बताकर छंटनी कर दी। इस मीटिंग में एक मैनेजर आया, जिसके पास छंटनी का लेटर था। उसने न ही किसी कर्मचारी से बात की और न ही यूनियन से। उसने कंपनी का फैसला सुनाना शुरू कर दिया। इस तरह सभी कर्मचारियों को पिंक स्लिप दे दी गई।

Advertisement

कर्मचारी और संघ को रखा गया म्यूट

जानकारी के मुताबिक, इस 10 मिनट की वीडियो कॉलिंग में कर्मचारियों और संघ को अनम्यूट नहीं किया गया, जिससे कोई भी कंपनी से सवाल-जवाब न कर सके। मैनेजर ने बस नौकरी से निकालने की जानकारी दी और किसी को बोलने तक का मौका नहीं दिया।

यूनिफोर के क्यूबेक डायरेक्टर डैनियल क्लॉटियर ने एक बयान में कहा कि उनके सदस्य, जिन्होंने इस टेलीकॉम और मीडिया जाइंट में सालों तक काम किया है, उन्हें गुलाबी पर्चियों से भुगतान किया जा रहा है। अगर यह शर्मनाक से ज्यादा नहीं है, तो पता नहीं कि क्या है।

गुरुवार को स्टार को दिए एक बयान में, बेल के कम्यूनिकेशन के निदेशक एलेन मर्फी ने कहा कि जिन लोगों को जाने दिया गया, उन्होंने अपने पैकेजों पर बात करने और सवाल पूछने के लिए एचआर के साथ पर्सनल मीटिंग कीं।

यह भी पढ़ें: नियम मानने वाले ही कर दिए बाहर! इस कंपनी ने यूं निकाल दिए 400 कर्मचारी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो