whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

नौकरी न मिली तो बचपन के प्यार से शादी नहीं होगी, जॉब एप्लीकेशन में लिखा जवाब वायरल

Jobseekar's Epic Plea To Arva Health Company CEO : किसी शख्स के लिए जॉब पाना घर की जरूरतें पूरी करना हो सकता है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके लिए जॉब इसलिए जरूरी होती है ताकि उन्हें उनका प्यार मिल जाए। वह उस शख्स से शादी कर सकें जिससे वह बचपन से प्यार करते हैं। ऐसा ही कुछ इस शख्स के साथ हुआ। पढ़ें- क्या है पूरा मामला:
01:24 PM Jun 14, 2024 IST | Rajesh Bharti
नौकरी न मिली तो बचपन के प्यार से शादी नहीं होगी  जॉब एप्लीकेशन में लिखा जवाब वायरल
शादी के लिए जॉब जरूरी।

Jobseekar's Epic Plea To Arva Health Company CEO : पुरानी फिल्मों में हमने अक्सर देखा है कि लड़की के पिता हीरो से कहते हैं कि तुम्हें जब तक नौकरी नहीं मिल जाती, मेरी बेटी से शादी के बारे में सोचना तक नहीं। इस डायलॉग के बाद दो प्यार करने वाले लोगों के बीच में कुछ दूरी आ जाती है। हीरो नौकरी की तलाश शुरू कर देता है। ऐसा ही कुछ मामला रील लाइफ से अलग रियल लाइफ में भी सामने आया है। एक उम्मीदवार ने जॉब एप्लीकेशन के एक जवाब में कंपनी से नौकरी देने की गुहार लगाई है ताकि उसकी शादी उसके बचपन के प्यार के साथ हो सके। कंपनी की CEO ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Advertisement

जानें- क्या है मामला

Arva Health नाम की एक कंपनी ने भर्ती के लिए विज्ञापन दिया था। कंपनी को अपने स्टार्टअप के लिए एक इंजीनियर की जरूरत थी। काफी लोगों की एप्लिकेशन आईं। कंपनी की फाउंडर और CEO दीपाली बजाज को भी उम्मीद नहीं होगी कि एप्लीकेशन में किसी का ऐसा भी जवाब आएगा जो अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताएगा। एक उम्मीदवार ने एप्लीकेशन में कुछ ऐसा लिखा जो काफी हैरान कर देने वाला था। दीपाली ने उम्मीदवार की इन बातों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर भी शेयर किया है। Arva Health हेल्थकेयर से जुड़ा स्टार्टअप है। यह घर पर महिलाओं की फर्टिलिटी टेस्ट की सुविधा देती है।

Job Seeker

शादी के लिए जॉब जरूरी।

Advertisement

यह लिखा है एप्लीकेशन में

कंपनी ने जॉब के लिए कैंडिडेट्स से जो फॉर्म भरवाया, उसमें एक कॉलम था कि आप इस जॉब के लिए क्यों फिट हैं? कैंडिडेट्स को इसका जवाब देना था। एक कैंडिडेट ने लिखा, 'मुझे लगता है कि मेरे पास वह यूनिक क्षमता है जो इस पोस्ट के लिए जरूरी है और इसे मैं पूरा करता हूं। अगर मुझे यह जॉब नहीं मिली तो मेरी बचपन के प्यार के साथ शादी कभी नहीं हो पाएगी। लड़की के पिता ने कहा है कि मैं उससे तभी शादी कर पाऊंगा जब मेरी पास नौकरी होगी।' हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया है कि इस शख्स का सिलेक्शन हो पाया या नहीं।

Advertisement

सोशल मीडिया पर बोले लोग- गरीब की दुआ लेगी

उम्मीदवार के इस जवाब पर सोशल मीडिया पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा है कि उसे नौकरी पर रख लीजिए क्योंकि गरीब की दुआ लगेगी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- जॉब दे दो। किसी को तो उसका प्यार मिलेगा। एक और अन्य यूजर ने लिखा है- अगर इसे नौकरी मिल जाती है तो मैं भी इस तरीके का इस्तेमाल करूंगा। वहीं काफी यूजर्स ने उसे ईमानदार बताया है क्योंकि उसने अपने दिल की बात सामने रखी है। यूजर्स का कहना है कि उसे नौकरी दे दी जाए।

यह भी पढ़ें : Paytm छंटनी को लेकर चर्चा में, कंपनी ने जबरदस्ती लिया इस्तीफा, निकाले कर्मचारी ने सुनाई दास्तां

यह भी पढ़ें : Apple ने दी महिला कर्मचारियों को कम सैलरी, दो एम्प्लॉई ने किया केस

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो