कॉलेज छोड़ बनाई कंपनी, 21 की उम्र में अरबपति, अब Hurun Rich List में भी नाम; कौन है ये भारतीय?
Who is Kaivalya Vohra : रिसर्च, लग्जरी पब्लिशिंग और इवेंट्स ग्रुप Hurun Report ने साल 2024 के लिए दुनिया की सबसे अमीर शख्सियतों की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में एक नाम कैवल्य वोहरा का भी है जो क्विक कॉमर्स ऐप जेप्टो के को-फाउंडर हैं। 21 साल के कैवल्य सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में जगह बनाने वाले सबसे कम उम्र के कारोबारी हैं। 3600 करोड़ रुपये की नेट वर्थ वाले कैवल्य के साथ जेप्टो की नींव रखने वाले 22 साल के आदित पलीचा का नाम भी लिस्ट में है और वह दूसरे सबसे युवा व्यवसायी हैं।
आदित और कैवल्य स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे थे लेकिन दोनों ने ही कॉलेज ड्रॉप करने का फैसला लिया और उद्यमिता यानी आंत्रेप्रेन्योरशिप की ओर अपने कदम बढ़ाए। दोनों दोस्तों ने साल 2021 में जेप्टो को लॉन्च किया था। कोरोना वायरस महामारी के दौरान इस ऐप ने काफी ग्रोथ की थी। महामारी के दौरान इसने जरूरी आइटम्स की तुरंत और कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी की सेवाएं ऑफर की थीं। अब जेप्टो भारत के हाइपर कॉम्पिटीटिव ग्रोसरी डिलीवरी स्पेस में अपनी एक अलग ही जगह बना चुकी है।
Zepto's young co-founders, 21-year-old Kaivalya Vohra and 22-year-old Aadit Palicha have made headlines by topping the 2024 Hurun India Rich List with a combined wealth of Rs 7,900 crore.
Kaivalya Vohra ranked first with a net worth of Rs 3,600 crore, while Aadit Palicha closely… pic.twitter.com/Z6Ed20SbPf
— Indian Startup News (@indstartupnews) August 29, 2024
19 साल की उम्र में की थी लिस्ट में एंट्री
कैवल्य सिर्फ 19 साल के थे जब उन्होंने पहली बार Hurun India Rich List 2022 में पहली बार जगह बनाई थी। इसके बाद से हर साल उनका नाम इस लिस्ट में जगह बनाता रहा है। ताजी रिच लिस्ट के मुताबिक कैवल्य की नेट वर्थ 3600 करोड़ रुपये है। कैवल्य का जन्म 15 मार्च 2003 को हुआ ता। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भारत में ही की थी और बाद में दुबई शिफ्ट हो गए थे। कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री के लिए उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था लेकिन सपना पूरा करने के लिए पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।
ये भी पढ़ें: देश में बढ़ रही है अरबपतियों की संख्या; नंबर 1 का ताज किसके सिर?
ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने किए बड़े एलान, AI के साथ खोला ऑफर्स का पिटारा
ये भी पढ़ें: DGCA ने भारतीय एयरलाइन को सर्विलांस पर रखा; क्या होगा अंजाम?