होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Ketan Parekh के घोटाले में बड़ा खुलासा, आखिरकार सामने आया 'Big Client' का नाम

Ketan Parekh Front-Running Scam: केतन पारेख एक बार से फिर से सुर्खियों में आ गया है। वजह वही है , जो सालों पहले थी - शेयर बाजार घोटाला। सेबी ने फ्रंट रनिंग घोटाले का खुलासा किया है।
12:28 PM Jan 04, 2025 IST | News24 हिंदी
Advertisement

Ketan Parekh Scam: केतन पारेख मामले में एक बड़ी और महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। केतन ने जिस विदेशी निवेशक के सौदों में फ्रंट-रनिंग ट्रेड से करोड़ों कमाए, वह दिग्गज अमेरिकी इनवेस्टमेंट फर्म टाइटर ग्लोबल (Tiger Global) है। सेबी ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए विदेशी निवेशक का नाम उजागर नहीं किया था और उसे 'बिग क्लाइंट' कहकर संबोधित किया था।

Advertisement

पहले ही चल दिया दांव

एक रिपोर्ट में एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के हवाले से पुष्टि की गई है कि केतन पारेख ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर Tiger Global की गैर-सार्वजानिक जानकारी हासिल की और पीबी फिनटेक के शेयरों में फ्रंट-रनिंग ट्रेड को अंजाम दिया। सरल शब्दों में कहें तो केतन ने ग्लोबल ट्रेड के अगले कदम की जानकारी के आधार पर पहले ही पीबी फिनटेक के शेयरों पर अपना दांव खेल दिया था।

यह भी पढ़ें – क्या है Front Running Scam, कौन है Ketan Parekh? जानें SEBI के एक्शन की हर डिटेल

इस तरह हुआ खेल

SEBI की तरफ से बताया गया है कि 11 नवंबर 2022 को Tiger Global Eight Holdings और इंटरनेट फंड III पीटीई लिमिटेड (टाइगर ग्लोबल की यूनिट) ने 374.6 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर पीबी फिनटेक के 1.27 करोड़ शेयर बेचे। इस दौरान, जीआरडी सिक्योरिटीज लिमिटेड, सालासर स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड और अनिरुद्ध दमानी ने बड़े क्लाइंट के साथ 20.61 लाख शेयरों के लिए अपने ट्रेड का मिलान किया।

Advertisement

इस तरह पहुंचा फायदा

सेबी की जांच में सामने आया है कि 11 नवंबर, 2022 को, मार्केट ओपन होने से पहले सिंगापुर के ट्रेडर रोहित सलगांवकर और बिग क्लाइंट के ट्रेडर ने पीबी फिनटेक (पॉलिसी बाजार) के बारे में चर्चा की। इस दौरान बिग क्लाइंट के ट्रेडर ने सलगांवकर को बताया कि वह PB फिनटेक के शेयर बेच रहे हैं। सुबह 9:00 बजे से 9:58 बजे तक पारेख ने भी कंपनी के शेयरों को अलग-अलग कीमतों पर बेचने के लिए कई निर्देश दिए। इस तरह आरोपियों ने मोटा मुनाफा कमाया।

यह भी पढ़ें - क्यों आ रही है हमारे विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, कितना जरूरी है इसका भरे रहना?

भारत में है बड़ा निवेश

टाइगर ग्लोबल (Tiger Global) एक ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म है। इस अमेरिकी कंपनी ने कई भारतीय कंपनियों में पैसा लगाया हुआ है। 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार, Ola, PharmEasy, CRED, Sharechat, Delhivery, Unacademy, Groww, Dream11, BharatPe, Gupshup और Infra.Market जैसी कंपनियों में टाइगर ग्लोबल का इन्वेस्टमेंट है। कंपनी Zomato, Policybazaar, Delhivery और Freshworks जैसी कंपनियों से अब एग्जिट हो गई है। यानी उसने अपनी हिस्सेदारी बेच दी है। टाइगर ग्लोबल के फाउंडर Chase Coleman हैं।

इतने करोड़ का घोटाला

बाजार नियामक सेबी का कहना है कि केतन पारेख और रोहित सलगांवकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर ‘फ्रंट-रनिंग’ के जरिये 65.77 करोड़ रुपये का अवैध लाभ कमाया। केतन पारेख एक बड़े विदेशी निवेशक के सौदों पर फ्रंट रनिंग करता था और फ्रंट-रनिंग को सिंगापुर से अंजाम दिया जाता था। सेबी ने इस घोटाले का पता लगाने के लिए कई मोबाइल नंबरों की जांच की थी।

यह भी पढ़ें – बिजनेस की पिच पर भी बड़े शॉट लगा रहे Dhoni, इस कंपनी में बढ़ाया निवेश

Open in App
Advertisement
Tags :
SEBIStock Market
Advertisement
Advertisement