whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Q4 Result : इन बैंकों के प्रॉफिट में आया उछाल, शेयरों पर दिख सकता है असर

Kotak and IDBI bank Q4 Result : शनिवार को निजी क्षेत्र के दो बैंकों कोटक महिंद्रा बैंक और आईडीबीआई ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी और आखिरी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें दोनों बैंकों के प्रॉफिट में उछाल आया है। इसका असर सोमवार को इनके शेयरों में देखने को मिल सकता है।
08:13 PM May 04, 2024 IST | Rajesh Bharti
q4 result   इन बैंकों के प्रॉफिट में आया उछाल  शेयरों पर दिख सकता है असर
Q4 Result

Kotak and IDBI Bank Q4 Result : कोटक महिंद्रा बैंक और IDBI बैंक ने शनिवार को चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया। इसमें दोनों बैंकों का न केवल रेवेन्यू बढ़ा है बल्कि प्रॉफिट में भी उछाल आया है। नतीजों के मुताबिक मार्च तिमाही में IDBI बैंक का प्रॉफिट 44 फीसदी बढ़कर 1,628 करोड़ रुपये रहा। वहीं पिछले वित्त वर्ष के लिए बैंक का शुद्ध लाभ 55 फीसदी बढ़कर 5,634 करोड़ रुपये हो गया जो ऑल टाइम हाई है।

Advertisement

रेवेन्यू में भी जबरदस्त उछाल

IDBI बैंक के रेवेन्यू में भी जबरदस्त उछाल आया है। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक की कुल आमदनी बढ़कर 7,887 करोड़ रुपये रही। यह पिछले साल समान तिमाही में 7,014 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी की कुल आमदनी 30,037 करोड़ रुपये थी, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 24,942 करोड़ रुपये थी। IDBI बैंक का शुद्ध ब्याज आय मार्च तिमाही में 12 फीसदी बढ़कर 3,688 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल समान तिमाही में 3,280 करोड़ रुपये था।

कोटक महिंद्रा बैंक का भी मुनाफा बढ़ा

कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा मार्च तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 4,133 करोड़ रुपये रहा। वहीं वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,496 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शनिवार को बताया कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 15,285 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल समान तिमाही में 12,007 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 26 फीसदी बढ़कर 13,782 करोड़ रुपये रहा है, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 10,939 करोड़ रुपये था।

Advertisement

यह भी पढ़ें : आ गया Slone Infosystems कंपनी का IPO; प्रोफिट में है कंपनी, निवेश के लिए पैसा रखें तैयार

Advertisement

डिविडेंड का ऐलान, शेयरों पर दिखेगा असर

इन रिजल्ट के साथ ही कोटक महिंद्रा ने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि वह अपने शेयर धारकों को वित्तीय वर्ष 2024 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड जारी करेगी। इन नजीतों का असर सोमवार को इन कंपनियों के शेयर पर दिख सकता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो