whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

डबल हुए पैसे...क्या आपको मिला KRN Heat Exchanger IPO? ऐसे देखें अलॉटमेंट स्टेटस

KRN Heat Exchanger IPO Allotment Status : क्या आपने भी KRN Heat Exchanger IPO में अप्लाई किया है तो आज आप ये जान सकते हैं कि आपको ये IPO मिला है या नहीं। चलिए जानें कैसे...
08:02 AM Sep 30, 2024 IST | Sameer Saini
डबल हुए पैसे   क्या आपको मिला krn heat exchanger ipo  ऐसे देखें अलॉटमेंट स्टेटस

KRN Heat Exchanger IPO Allotment Status: KRN हीट एक्सचेंजर का IPO पिछले हफ्ते खूब चर्चा में रहा। निवेशकों ने इस पर खूब पैसा लगाया। 25 से 27 सितंबर के बीच खुले इस IPO को 214 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया। यानी जितने शेयर बिक्री के लिए रखे गए थे, उससे 214 गुना ज्यादा लोग शेयर खरीदना चाहते थे। वहीं, जिस जिस ने इस IPO के लिए अप्लाई किया है वो आज इसका अलॉटमेंट स्टेटस कंपनी के रजिस्ट्रार ‘बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ की वेबसाइट और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर चेक कर सकते हैं।

Advertisement

आज क्या होगा

अलॉटमेंट: आज, 30 सितंबर को पता चलेगा कि किन-किन निवेशकों को कंपनी के शेयर्स मिले हैं।
रिफंड: जिन लोगों को शेयर नहीं मिलेंगे, उन्हें उनका पैसा 1 अक्टूबर को वापस मिल जाएगा।
लिस्टिंग: कंपनी का शेयर स्टॉक मार्केट में 3 अक्टूबर से कारोबार करेगा।

क्यों है इतना क्रेज?

ग्रे मार्केट में इस शेयर की कीमत पहले से ही बहुत ज्यादा चल रही है। कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 275 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जबकि अपर प्राइस बैंड 220 रुपये के हिसाब से कंपनी के शेयर्स की लिस्टिंग 495 रुपये के प्राइस पर होने की संभावना है। अगर ऐसा सही में होता है तो इनवेस्टर्स को 125% फीसदी से ज्यादा का प्रॉफिट होगा। ओवरऑल देखें तो आपका पैसा डबल हो सकता है।

Advertisement

How To Check KRN Heat Exchanger IPO Allotment Status?  

जिन लोगों ने IPO के लिए अप्लाई किया है, वे कंपनी के रजिस्ट्रार की वेबसाइट 'बिगशेयर' और बीएसई पर भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। चलिए स्टेप बाय स्टेप जानें प्रोसेस...

  • KRN Heat Exchanger IPO का अलॉटमेंट स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले इस लिंक https://www.bigshareonline.com/ipo_Allotment.html पर जाएं।
  • किसी भी सर्वर को सेलेक्ट करें
  • फिर, 'Company Selection' पर जाएं और 'केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड' को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद Application No/CAF No, या Beneficiary ID या PAN कार्ड नंबर एंटर करें।
  • अब Search पर क्लिक करें।
  • अब आप अपनी Allotment Status देख सकेंगे।

ये भी पढ़ें : क्या आपको मिलेंगे Reliance Industries के बोनस शेयर? ये हो सकती है रिकॉर्ड डेट

Advertisement

How To Check KRN Heat Exchanger IPO Allotment Status On BSE?

  • KRN Heat Exchanger IPO अलॉटमेंट स्टेटस बीएसई की वेबसाइट से देखने के लिए https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर विजिट करें।
  • इक्विटी पर क्लिक करें
  • कंपनियों की लिस्ट से KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड सेलेक्ट करें।
  • अपना एप्लीकेशन नंबर या पैन कार्ड नंबर एंटर करें
  • फिर, ‘I am not Robot’ पर क्लिक करें
  • ‘सर्च’ पर क्लिक करें
  • अब आप अपनी Allotment Status देख सकेंगे।

(Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी के लिए है। न्यूज24 शेयर खरीदने-बेचने या आईपीओ या म्यूचुअल फंड लेने के लिए रेकमेंड नहीं करता)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो