बेटियों को एक लाख रुपये देगी सरकार, जानें क्या है लाड़ली लक्ष्मी योजना और कैसे करें अप्लाई?
Ladli Laxmi Yojana Full Details: भारत में सरकार द्वारा बेटियों को पढ़ाने और उनकी शादी करवाने को लेकर कई तरह की स्कीम लेकर आती रहती है। अगर आपके घर में भी बेटी है और उसके भविष्य से जुड़े खर्चों को लेकर परेशान हैं तो सरकार आपकी यह चिंता दूर करने के लिए शानदार योजना चला रही है। इसके अंतर्गत आपकी बेटी को कुछ हजार नहीं बल्कि एक लाख से ज्यादा पैसे दिए जाएंगे।
लाडली लक्ष्मी योजना के लिए कौन पात्र है?
आपको बता दें कि इस योजना का नाम लाड़ली लक्ष्मी योजना है और इसे मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार द्वारा शुरू किया गया था। इसकी शुरुआत साल 2007 में की गई थी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए कई शर्तें माननी होंगी।
- बेटी के माता-पिता मध्य प्रदेश के रहने वाले हों।
- माता-पिता के दो या उससे कम बच्चे हों।
- बेटी का जन्म 2006 या उसके बाद हुआ होना चाहिए।
- माता-पिता इनकम टैक्स पेयर न हों।
- पहली डिलीवरी में 01 अप्रैल 2008 या उसके बाद बेटी हुई है तो माता-पिता को बिना फैमिली प्लानिंग के लाभ दिया जाएगा।
- दूसरे बच्चे के पैदा होने पर परिवार नियोजन (Family Planning) अपनाया हो।
More than 46 lakh girls of Madhya Pradesh have become millionaires through Mukhyamantri Ladli Lakshmi Yojana”.#भाजपा_संग_लाड़ली_बहनें pic.twitter.com/NHQAaaZ3zQ
— Deep Dutta (@DeepDutta112190) November 15, 2023
कई और शर्तें
- अनाथ और गोद ली गई बेटियों को भी इसका लाभ दिया जाएगा।
- फर्स्ट डिलीवरी पर तीन लड़कियां होने पर तीनों को इसका लाभ मिलेगा।
- दुष्कर्म पीड़िता महिला की बेटी को योजना में लाभ।
- जेल में बंद महिला कैदियों से जन्मी बेटियों को लाभ।
- ऐसा परिवार जिसमें दो बच्चे हैं और दोनों पेरेंट्स की मृत्यु हो चुकी है तो उस बच्ची की 5 साल उम्र होने पर रेजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। इसके अलावा अगर महिला या पुरुष ने दूसरी शादी कर ली और उनके दो बच्चे हैं तो दूसरी शादी से पैदा हुई बेटी को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें: PM-KISAN के लिए अप्लाई करते टाइम भूलकर भी न करें ये गलतियां, रिजेक्ट हो जाएगा आवेदन
योजना के लिए ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in/llyhome.aspx पर जाना होगा।
- होमपेज पर 'आवेदन करें' ऑप्शन पर जाएं और अब नए पेज पर दिशा-निर्देशों को पढ़कर आगे बढ़ें।
- अब आपकी स्क्रीन पर फॉर्म खुलेगा।
- मांगी गई सभी डिटेल्स को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब 'लाड़ली लक्ष्मी योजना' का मुख्य आवेदन पात्र स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- सभी जरुरी जानकारी भरने के बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर लें।
- अब 'सबमिट' पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से आवेदन फॉर्म का स्टेटस चेक किया जा सकता है।
Picture that speak thousand words. Ladli Lakshmi Yojana in MP. First step towards empowerment of women pic.twitter.com/bqweVg1xLt
— Sunanda Vashisht (@sunandavashisht) January 27, 2014
किस तरह मिलती है किस्त?
पहली किस्त: सबसे पहले लगातार 5 साल तक 6 -6 हजार रुपये MP लाड़ली लक्ष्मी योजना की निधि में जमा किए जाएंगे और इस तरह कुल 30,000 रुपये जमा हो जाएंगे।
दूसरी किस्त: बेटी के छठी कक्षा में आते ही 2000 रुपये बैंक खाते में दे दिए जाएंगे।
तीसरी किस्त: 9वीं में जाने पर 4000 रुपये दिए जाएंगे।
चौथी किस्त: लड़की के 11वीं कक्षा में एंटर करने पर 6000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
पांचवी किस्त: बच्ची के 12वीं में आने पर 6000 रुपये इ पेमेंट के दौरान दे दिए जाएंगे।
छठीं किस्त: जब बेटी 21 साल की पूरी हो जाएगी तब उसे 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।