whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कौन हैं Larry Fink और उन्हें क्यों कहा जाता है आधे अमेरिका का मालिक?

Who is Larry Fink: मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए दुनिया भर की जिन हस्तियों को निमंत्रण भेजे थे, जिसमें लैरी फिंक का नाम भी शामिल था।
12:11 PM Dec 31, 2024 IST | News24 हिंदी
कौन हैं larry fink और उन्हें क्यों कहा जाता है आधे अमेरिका का मालिक

BlackRock CEO: दुनिया का सबसे अमीर शख्स कौन है? इस सवाल का जवाब अधिकांश लोगों के पास होगा, एलन मस्क (Elon Musk)। लेकिन यदि इस सवाल को थोड़ा ट्रिकी कर दिया जाए, जैसे कि दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा कौन सा शख्स मैनेज करता है, तो कितने लोग इसका जवाब दे पाएंगे? लैरी फिंक वह शख्स हैं, जो कई देशों की अर्थव्यवस्था से ज्यादा की पूंजी मैनेज करते हैं। इस वजह से उन्हें दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान भी कहा जाता है।

Advertisement

ब्लैकरॉक के सीईओ हैं लैरी

लैरी फिंक ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ (BlackRock Inc CEO Larry Fink) हैं। यह कंपनी दुनियाभर में 11 ट्रिलियन डॉलर से अधिक का एसेट मैनेज करती है। यह आंकड़ा भारत की GDP का करीब ढाई गुना और अमेरिका की GDP का लगभग आधा है। ब्लैकरॉक जैसी कंपनियां दुनिया भर के संगठनों में निवेश करती हैं और म्यूचुअल फंड व्यवसाय से जुड़ी होती हैं, जहां लोग अपना पैसा लगाते हैं।

यह भी पढ़ें - Adani Group से आई बड़ी खबर, Adani Wilmar JV से बाहर होगी अडानी एंटरप्राइजेज

Advertisement

पूरी दुनिया में किया है निवेश

लैरी फिंक के बारे में कुछ और जानने से पहले उनकी कंपनी को विस्तार से समझते हैं। ब्लैकरॉक को एक तरह से दुनिया का सबसे बड़ा शेडो बैंक भी कहा जा सकता है। ब्लैकरॉक इंक का हेडक्वार्टर भले ही अमेरिका में है, लेकिन इसने पूरी दुनिया में निवेश किया हुआ है। दुनिया की लगभग हर बड़ी कंपनी में इसकी हिस्सेदारी है। इस एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने पिछले कुछ सालों में तेजी से तरक्की की है।

Advertisement

इन कंपनियों में भी हिस्सेदारी

एक रिपोर्ट बताती है कि ब्लैकरॉक की माइक्रोसॉफ्ट, Apple, अमेजन, एनवीडिया, गूगल और META जैसी कंपनियों में हिस्सेदारी है। इस कंपनी की स्थापना लैरी फिंक ने 1988 में की थी। आज यह दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था से अधिक की राशि मैनेज करती है।

इन तीन कंपनियों का है कब्जा

दुनिया में फंड मैनेज करने वाली तीन मुख्य कंपनियां हैं, BlackRock, Vanguard और State Street। माना जाता है कि ये तीनों कंपनियां मिलकर अमेरिका की GDP के 70% के बराबर एसेट को मैनेज कर रही हैं। इसमें ब्लैकरॉक का रुतबा सबसे बड़ा है, कंपनी को सबसे प्रभावशाली फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन का अवॉर्ड भी मिल चुका है।

इसलिए आधे अमेरिका के मालिक

अब चूंकि, लैरी फिंक की कंपनी अमेरिका की GDP के आधे के बराबर फंड मैनेज करती है, इसलिए उन्हें आधे अमेरिका का मालिक भी कहा जाता है। हाल ही में लैरी फिंक भारतीय मीडिया में तब छाए, जब रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने उन्हें अपने बेटे की शादी का निमंत्रण भेजा। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की जामनगर में हुई प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए लैरी फिंक को भी निमंत्रण भेजा गया था।

अंबानी से है अच्छी दोस्ती

लैरी फिंक और मुकेश अंबानी अच्छे दोस्त हैं। पिछले साल अक्टूबर में जब लैरी भारत आये थे तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अंबानी के साथ मुलाकात की थी। फिंक ने मुंबई में रिलायंस के रिटेल हब का दौरा भी किया और रिलायंस की सीनियर लीडरशिप से मुलाकात की थी। इससे पहले, जुलाई में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक ने एक जॉइंट वेंचर का ऐलान किया था। लैरी फिंक की कंपनी ने भारत में भी बड़ा निवेश किया हुआ है।

सबसे अमीर क्यों नहीं?

अब आखिरी में यह भी जान लेते हैं कि दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स और कई देशों की अर्थव्यवस्था से ज्यादा की पूंजी मैनेज करने वाले लैरी फिंक दुनिया के अमीर नंबर 1 क्यों नहीं हैं? दरअसल, फिंक की कंपनी के पास जो पैसा है, वो एक तरह से जनता की पूंजी है, जिसे ब्लैकरॉक केवल मैनेज करती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, लैरी फिंक की कुल संपत्ति 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर है, जो दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कुल संपत्ति 442 अरब डॉलर से काफी कम है।

ये भी पढ़ें – 2025 में शुरू करें यह Food Business, लागत कम, प्रॉफिट ज्यादा

ये भी पढ़ें – 2025 में पैसों के साथ मजबूत होगा रिश्ता, अगर इन Tips पर करेंगे अमल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो