LIC पॉलिसीधारकों के लिए बेहद अहम खबर, चेक कर लें हो सकता है मोटा फायदा
LIC Unclaimed Amount : आम लोगों के लिए जरूरी खबर है। देश की सबसे पुरानी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी जहां लोगों को इंश्योरेंश पॉलिसी मुहया कराता है वहीं अपने ग्राहकों को कई सुविधाएं भी प्रदान करता है। एलआईटी लोगों को अपने बकाया दावों के साथ-साथ बकाया राशि को जानने यानी चेक करने की भी सुविधा भी प्रदान करता है।
कई बार देखा गया है कि कुछ पॉलिसीधारक अपने पॉलिसी के बारे में भूल जाते हैं। ऐसे में आप घर बैठे पता कर सकते हैं कि कहीं आपका भी एलआईसी में ऐसा खाता तो नहीं है जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं हैं। इसके साथ ही कई बार देखा गया है कि किसी व्यक्ति की अचानक मृत्यु हो गई, लेकिन उनके परिजनों के पास उनके एलआई पॉलिसी होने की जारी नहीं है।
LIC Unclaimed Amount
ऐसे में उस व्यक्ति के पॉलिसी का कोई क्लेम नहीं करता और वो कंपनी के पास ही जमा रह जाता है। ऐसे में एलआईसी ने पार्दशिता बरतते हुए अपने ग्राहकों को बकाया दावों के साथ-साथ बकाया राशि को चेक करने की भी सुविधा देता है।
कोई भी व्यक्ति अपने दावों की जानकारी LIC की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/hi/ पर जाकर आसानी से हांसिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको Unclaimed Amounts of Policyholders का विकल्प चुनना होगा।
यह भी पढ़ें- SBI Alert Customers : खाता खाली होने बचा सकती है एसबीआई की ये सलाह
यहां क्लिक करने के बाद एक विंडो खुल जाएगी, जिसमें आपको पॉलिसी होल्डर का नाम, पॉलिसी नंबर, पैन कार्ड नंबर, जन्मतिथि समेत कई जानकारी भरनी होगी। इसके बाद बाद सबमिट बटन पर क्लिक करने के साथ ही आपको दिख जाएगा कि कहीं आपको कोई अनक्लेम्ड पैसा तो नहीं है।
आपको बता दें कि अगर आप कोई पॉलिसी लेते है तो आप अपने नॉमिनी को जरूर बता दें। कई बार देखा गया है कि नॉमिनी को इसकी जानकारी नहीं होती या फिर उनको पॉलिसी के कागजात नहीं मिलते। ऐसे पॉलिसीधारक की मौत होने की स्थिति में उनके आश्रितों को इसका फायदा नहीं पाता है। अगर आप अपने पॉलिसी के नॉमिनी का नाम अपडेट करना चाहते हैं तो एलआईसी वह सुविधा भी देता है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें