घर बैठे वोट नहीं डाल पाए? टेंशन न लें, वोट डालने ले जाने के लिए घर आएगी गाड़ी, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में 25 मई 2024 को मतदान है। दिल्ली का हर एक नागरिक वोट दे सके। इसके लिए चुनाव आयोग ने एक अहम फैसला लिया है, जिसके अनुसार मतदाताओं को पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी। आइए जानते हैं पिक एंड ड्रॉप की सुविधा किन लोगों को दी जाएगी और कैसे आप इसका लाभ उठा सकते हैं?
ये भी पढ़ें- दिव्यांगजन और बिना उंगलियों वाले लोग भी करा सकते हैं Aadhar Card अपडेट, जानें प्रोसेस
किन लोगों को दी जाएगी पिक एंड ड्रॉप की सुविधा?
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में दिव्यांग और 85 साल से ज्यादा उम्र के वोटरों को पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी। उन्हें मतदान के दिन वोट डालने के लिए मतदान केंद्र लेकर आया जाएगा। वोट डालने के बाद उन्हें वापस घर छोड़ने की भी सुविधा दी जाएगी।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
अगर आपके घर में कोई दिव्यांग है या 85 साल से ज्यादा किसी परिजन की उम्र है, तो इसके लिए आपको एसएमएस के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए एसएमएस बॉक्स में जाकर सबसे पहले EPIC Space Epic Number यानी वोटर आईडी कार्ड का नंबर लिखें। फिर स्पेस देकर PICK लिखें। अब इस मैसेज को 7738299899 मोबाइल नंबर पर भेज दें।
जैसे ही आप एसएमएस भेजेंगे। वैसे तुरंत ही आपको कन्फर्मेशन आ जाएगा कि आपका एसएमएस चुनाव आयोग को रिसीव हो गया है। अगर आप पात्र हैं, तो एसएमएस के जरिए आपको पिक एंड ड्रॉप सर्विस की जानकारी मिल जाएगी।
कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?
दिल्ली में 25 मई को वोट डाले जाएंगे। इसलिए 24 मई 2024 को दोपहर 12 बजे तक आप इस नंबर पर एसएमएस भेजकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके बाद अगर आप रजिस्ट्रेशन कराते हैं, तो फिर आपको पिक एंड ड्रॉप की सुविधा नहीं दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- आधार Scams से कहीं खाली न हो जाए बैंक अकाउंट?