whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

NDA की जीत से सोने के बढ़ेंगे दाम या होंगे धड़ाम? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Lok Sabha Election Result 2024 Gold Rates: सभी की नजरें अभी सिर्फ लोकसभा चुनाव के नतीजों पर बनी हुई हैं। इसी बीच एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिजल्ट के बाद सोना महंगा हो सकता है। चलिए इसके बारे में जानते हैं।
12:29 PM Jun 02, 2024 IST | Sameer Saini
nda की जीत से सोने के बढ़ेंगे दाम या होंगे धड़ाम  जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Lok Sabha Election Result 2024 Gold Rates: देश में आम चुनाव का अंतिम चरण शनिवार को खत्‍म होने के साथ ही रिजल्ट के एग्जिट पोल भी सामने आ गए हैं, जिसमें भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रही है। अब चुनाव आयोग 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित करेगा। इसे लेकर पहले ही मार्केट में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

शेयर मार्केट में लगातार उछाल

शेयर मार्केट में तो सेंसेक्स कभी ऑल टाइम हाई लगा रहा है तो कभी-कभी एक ही दिन में 500 पॉइंट से ज्यादा की गिरावट भी देखने को मिल रही है। इसी बीच इन्वेस्टर्स कमोडिटी और शेयर मार्केट पर नजर बनाए हुए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों का सीधा असर सोने की कीमतों पर देखने को मिल सकता है। शेयर मार्केट में भी जबरदस्त उछाल आने की उम्मीद है।

Lok Sabha Election Result 2024 Gold Rates

ये भी पढ़ें- Gold Silver Rate: सोना-चांदी के क्या हैं रेट

सोने की कीमतों में फिर आएगा उछाल?

अगर बात करें 2019 की तो उस वक्त भी जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सत्ता में आई थी तो सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया था। उस समय गोल्ड के रेट बढ़कर 35,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए थे। इस बार भी ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सोना फिर से महंगा हो सकता है। शेयर मार्केट के साथ साथ गोल्ड के रेट में भी तेजी आ सकती है।

2019 के बाद कितने बढ़े सोने के भाव?

  • 2019 के एलेक्शंस के बाद सोने की कीमतें 35,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी।
  • 2020 में गोल्ड का रेट 48,651 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
  • 2021 में कोरोना काल के दौरान भी सोने की कीमतें स्थिर (लगभग 48 हजार) देखने को मिली।
  • 2022 की शुरुआत के साथ गोल्ड के प्राइस फिर से बढ़कर 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए।
  • 2023 के आते आते गोल्ड का रेट 64,490 रुपये प्रति 10 ग्राम को टच कर गया।
  • 2024 के इलेक्शन रिजल्ट्स से दो दिन पहले गोल्ड का प्राइस 74,355 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है।
Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो