LPG Cylinder हुआ महंगा! जानें दिल्ली से लेकर मुंबई तक सिलेंडर का दाम
LPG Cylinder Price Hike: बजट 2024-25 के पेश होने के बाद एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। 1 अगस्त 2024 को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ चुकी है। भारतीय तेल कंपनियों की ओर से पिछले महीने जुलाई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में 30 रुपये कम किए गए थे, लेकिन इस महीने यानी 1 अगस्त को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Price Hike) की कीमत में करीब 8.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है।
LPG Cylinder Rate Increase in India
1 अगस्त 2024 से कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में करीब 8.50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन रेस्टोरेंट्स और होटलों में इस्तेमाल किया जाने वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 19 किलो और घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 14.2 किलो का होता है। आइए दिल्ली से मुंबई तक एलपीजी सिलेंडर की कीमत क्या है? जानते हैं।
दिल्ली से लेकर मुंबई तक सिलेंडर का दाम
दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1646 रुपये से बढ़कर 1652.50 रुपये का हो गया है। यहां पर सिलेंडर की कीमत में 6.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
कोलकाता में 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1756 रुपये से बढ़कर 1764.50 रुपये का हो गया है। यहां पर सिलेंडर की कीमत में 7.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
ये भी पढ़ें- Bank Holidays in August: कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
मुंबई में 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1598 रुपये से बढ़कर 1605 रुपये का हो गया है। यहां पर सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
चेन्नई में 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1809.50 रुपये से बढ़कर 1817 रुपये का हो गया है। यहां पर सिलेंडर की कीमत में 7.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई
ये भी पढ़ें- भारत में 300 से ज्यादा बैंकों पर बड़ा साइबर अटैक!
जून और जुलाई में सस्ता हुआ था सिलेंडर
आपको जानकारी के लिए बता दें कि गैस सिलेंडर की कीमतों में जून और जुलाई के महीने में कटौती की गई थी। 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर जुलाई में 30 रुपये तक सस्ता किया गया। जबकि, जून में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 72 रुपये तक कम किए गए थे।