whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

राहत! घट गए LPG Cylinder के दाम, जानें नए रेट

LPG Cylinder Price Reduced Today: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान राहत देते हुए गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है, आइए सिलेंडर के नए रेट जानते हैं।
09:11 AM May 01, 2024 IST | Simran Singh
राहत  घट गए lpg cylinder के दाम  जानें नए रेट
एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज घटी

LPG Cylinder Price Reduced Today: चुनावी माहौल के बीच गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती कर दी गई है। ऑयल कंपनियों ने 1 मई 2024 को गैस सिलेंडर की कीमत कम कर दी गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (Commercial LPG Gas Cylinder) की रेट को घटा दिया है। 19 रुपये प्रति यूनिट की कटौती के साथ अब कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर बेचे जाएंगे।

पिछले महीने 30.50 रुपये की हुई थी कटौती 

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा हर महीने की शुरुआत के साथ सिलेंडर की कीमतों का संशोधन किया जाता है। पिछले महीने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 30.50 रुपये की कटौती की गई थी। जबकि, इस महीने यानी मई में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 19 रुपये प्रति यूनिट कम की गई है।

क्या है नए रेट?

सूत्रों के अनुसार दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर अब 1745.50 रुपये का हो गया है। पिछले महीने इस सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपये थी। मुंबई में 19 किलो का सिलेंडर 1717.50 रुपये की बजाय अब 1698.50 रुपये का हो गया है। कोलकाता में सिलेंडर के रेट 1879 रुपये की बजाए 1859 रुपये हो गए है। चेन्नई में 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 1930 रुपये की बजाय 1911 रुपये हो गई है।

ये भी पढ़ें- 1 मई को यहां सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें ईंधन के नए रेट?

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से हर महीने की शुरुआत में कमर्शियल और घरेलू सिलेंडर के दामों का संशोधन किया जाता है और फिर महीने के पहले दिन नई कीमत को जारी किया जाता है।

इस दौरान सिलेंडर के दाम घटाए या बढ़ाये जाते हैं। जबकि, कई बार कीमत समान भी रहती है। कीमतों में बदलाव होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे- अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में बदलाव, आपूर्ति-मांग की गतिशीलता, कराधान नीतियों में बदलाव आदि। इसके अलावा राज्यों द्वारा भी विभिन्न टैक्स लगाने के कारण हर जगह सिलेंडर के दाम अलग-अलग हो सकते हैं।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो