whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

March Bank Holidays: मार्च में एक या दो दिन नहीं, कुल 18 दिन बंद रहेंगे बैंक! यहां देखिए पूरी लिस्ट

March Bank Holidays List: मार्च में कई खास अवसर जैसे- 1 मार्च को चापचर कुट, 8 मार्च को महाशिवरात्रि, होली और भी अन्य स्पेशल डेज हैं। इस दौरान राज्य और राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण बैंकों की छुट्टी भी है। मार्च में कुल 18 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है, आइए बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखते हैं।
10:50 AM Feb 29, 2024 IST | Simran Singh
march bank holidays  मार्च में एक या दो दिन नहीं  कुल 18 दिन बंद रहेंगे बैंक  यहां देखिए पूरी लिस्ट
मार्च 2024 में बैंक अवकाश

March Bank Holidays List: भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बैंकों की सालाना छुट्टी की पूरी लिस्ट पहले ही जारी कर दी जाती है। जबकि, हर महीने की शुरुआत के साथ भी बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट को जारी कर दिया जाता है। इस साल 2024 में जनवरी और फरवरी में काफी दिनों के लिए बैंक बंद रहे। जबकि, मार्च की शुरुआती दिनों में भी बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। एक या दो दिन नहीं बल्कि 18 दिनों के लिए बैंकों की छुट्टी रहने वाली है।

Advertisement

मार्च में चापचर कुट, महाशिवरात्रि, होली समेत कई अन्य खास अवसर हैं। इस दौरान राज्य और राष्ट्रीय अवकाश हैं जिस वजह से बैंक भी बंद रहने वाले हैं। मार्च में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे और इनमें सार्वजनिक अवकाश (Public Holidays), क्षेत्रीय अवकाश (Regional Holidays) और दूसरे और चौथे शनिवार (Second/ Fourth Saturday) और सभी रविवार (Weekly Holiday) शामिल हैं।

कौन से हैं खास दिन?

  • 1 मार्च को चापचर कुट
  • 8 मार्च को महाशिवरात्रि
  • 25 मार्च को होली
  • 29 मार्च को गुड फ्राइडे

मार्च में कुल 18 दिन रहेंगी बैंकों की छुट्टी!

तारीखदिनछुट्टीराज्य और राष्ट्रीय अवकाश
1 मार्चशुक्रवारचापचूर कुटमिजोरम
3 मार्चरविवारसाप्ताहिक छुट्टीराष्ट्रीय अवकाश
6 मार्चबुधवारमहर्षि दयानन्द सरस्वती जयन्तीप्रतिबंधित अवकाश
8 मार्चशुक्रवार महा शिवरात्रि/शिवरात्रिराष्ट्रीय अवकाश
9 मार्चशनिवारदूसरा शनिवारराष्ट्रीय अवकाश
10 मार्चरविवारसाप्ताहिक छुट्टीराष्ट्रीय अवकाश
12 मार्चमंगलवाररमज़ान की शुरुआतप्रतिबंधित अवकाश
17 मार्चरविवारसाप्ताहिकपूरे देश में बैंक की छुट्टी
20 मार्चबुधवारमार्च विषुव पालनकुछ राज्यों में बैंक बंद
22 मार्चशुक्रवारबिहार दिवसबिहार
23 मार्चशनिवारभगत सिंह शहादत दिवस/ चौथा शनिवारराष्ट्रीय अवकाश
24 मार्चरविवारहोलिका दहनराजपत्रित अवकाश
25 मार्चसोमवारहोली/डोलयात्राकर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल, नागालैंड, बिहार, श्रीनगर को छोड़कर सभी जगह के बैंक बंद रहेंगे
26 मार्चमंगलवारयाओसांगओडिशा, मणिपुर, बिहार
27 मार्चबुधवार होलीबिहार
28 मार्चगुरुवारपुण्य गुरुवार पालनकुछ राज्यों में छुट्टी
29 मार्चशुक्रवारगुड फ्राइडेत्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश को छोड़कर सभी जगह के बैंक बंद रहेंगे
31 मार्चरविवारईस्टर दिवस/साप्ताहिक छुट्टीराष्ट्रीय अवकाश

ये भी पढ़ें- Fastag KYC करने का आखिरी मौका! जानें तरीका

Advertisement

बैंक की छुट्टी होने पर क्या-क्या काम कर सकते हैं?

अगर आपके राज्य या शहर में बैंक बंद है, तो आप किसको पैसे टांसफर करने का काम या कैश निकालने का काम कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके पास ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा होनी जरूरी है। ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस के जरिए आप पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। जबकि, ATM मशीन से आप कैश निकाल सकते हैं।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो