whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

मार्च खत्म होने से पहले कर लें ये 8 काम, वरना बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Deadline In March: कई ऐसे जरूरी काम हैं जिनकी आखिरी तारीख नजदीक है। अगर आपने मार्च खत्म होने से पहले ये काम नहीं किए तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जानिए वह 8 काम जो आपको जल्द-से-जल्द निपटा लेने चाहिए।
04:59 PM Mar 10, 2024 IST | Prerna Joshi
मार्च खत्म होने से पहले कर लें ये 8 काम  वरना बढ़ सकती हैं मुश्किलें
Deadline in March

Deadline In March: मार्च का महीना शुरू हो चुका है और कई ऐसे काम हैं जिनकी आखिरी तारीख इस महीने में ही है। अगर डेडलाइन निकल गई तो कई दिक्कतें हो सकती हैं। इनमें आधार कार्ड से लेकर लोन, एफडी और फास्‍टैग केवाईसी अपडेट जैसे कई काम शामिल हैं। यहां जानिए वह 8 जरूरी काम जो आपको टाइम रहते पूरे कर लेने चाहिए।

  • आधार कार्ड

देशभर में जरूरी डाक्यूमेंट्स में से एक आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की आखिर डेट नजदीक है। लोग 14 मार्च तक अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट करवा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय सरकार द्वारा 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए कहा गया था।

  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक

केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवाओं को 15 मार्च तक जारी रखने के निर्देश दिए थे। अब यह तारीख नजदीक आ चुकी है। इस डेडलाइन के बाद कस्टमर्स के डिपॉजिट पर रोक लगा दी जाएगी। इसके साथ-साथ क्रेडिट ट्रांजेक्शन भी हो पाएगा। ऐसे में सलाह दी जाती है कि आप अपने जमा पैसों को निकालकर कहीं और रख लें।

  • एसबीआई एफडी में इन्वेस्टमेंट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई की अमृत कलश योजना में इन्वेस्ट करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2024 है। SBI की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, कस्टमर्स 7.10% की ब्याज दर पर 400 दिन (अमृत कलश) की स्‍पेशल एफडी का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, सीनियर सिटीजन को इस एफडी के अंतर्गत 7.60% की ब्याज दर दी जाएगी।

  • एसबीआई होम लोन डिस्काउंट

एसबीआई वीकेयर पर 7.50% की ब्याज दर दी जाती है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई वीकेयर में इन्वेस्ट करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2024 है। इसके अलावा SBI होम लोन पर स्पेशल कैंपेन डिस्काउंट 31 मार्च, 2024 तक ही वैलिड है। यह छूट flexipay, NRI, नॉन-सैलरीड होम लोन पर सिबिल स्‍कोर के हिसाब से दी जाएगी।

  • IDBI बैंक स्पेशल एफडी

IDBI बैंक की स्‍पेशल FD 300 दिन, 375 दिन और 444 दिनों की है जिसमें क्रमशः 7.05%, 7.10% और 7.25% की ब्याज दर दी जाएगी। इस फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा लगाने की आखिरी डेट 31 मार्च, 2024 है।

  • टैक्‍स सेविंग डेडलाइन

टैक्‍स के लिए पैसा बचाना चाहते हैं तो वित्त वर्ष 2023-24 के लिए टैक्‍स सेविंग करने की डेडलाइन 31 मार्च है। इससे पहले व्यक्ति को किसी भी टैक्‍स सेविंग स्‍कीम में इन्वेस्ट करना होगा।

  • फास्‍टैग केवाईसी अपडेट

अगर आप फास्‍टैग का इस्तेमाल करते हैं तो अपने फास्‍टैग केवाईसी को 31 मार्च तक अपडेट कर लें।

  • एडवांस टैक्‍स की चौथी किस्‍त

15 मार्च वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एडवांस टैक्‍स की चौथी किस्‍त भरने की आखिरी तारीख है। यानी साफ है कि आपको इससे पहले ही एडवांस टैक्‍स की फाइनल किस्‍त की पेमेंट कर लेनी चाहिए।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो