Microsoft के क्लाउड और AI बिजनेस पर खतरा! Elon Musk की भविष्यवाणी से पलटेगा खेल?
Microsoft's Cloud and AI Business Trouble: माइक्रोसॉफ्ट इस समय फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) की एक एंटीट्रस्ट जांच का सामना कर रहा है, जो कंपनी के क्लाउड कंप्यूटिंग, Artificial Intelligence (AI) और साइबर सुरक्षा व्यवसायों पर केंद्रित है लेकिन इस बीच, दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने इस पर भविष्यवाणी की है जिससे कंपनी को फायदा हो सकता है और संभावित ट्रम्प प्रशासन की नीतियां Microsoft के लिए राहत ला सकती हैं। चलिए जानें कैसे...
क्या है मामला?
दरअसल FTC ने Microsoft को एक डिटेल्ड इनफार्मेशन रिक्वेस्ट भेजी है, जिसमें कंपनी की बिजनेस प्रैक्टिसेज और मार्किट डोमिनान्स की जांच की जा रही है।Microsoft पर Azure क्लाउड, Office और सुरक्षा उपकरणों को बंडल करने का आरोप है, जो कॉम्पिटिटर्स को बाजार में पैर जमाने से रोक सकता है।
कॉम्पिटिटर्स ने शिकायत की है कि Microsoft की सॉफ़्टवेयर लाइसेंसिंग और पैकेजिंग अन्य कंपनियों के लिए बाज़ार में कम्पटीशन करना मुश्किल बना रही है। FTC इन सभी पहलुओं पर नजर रख रही है, जिससे यह मामला 1990 के दशक के अंत में Microsoft के खिलाफ न्याय विभाग के ऐतिहासिक एंटीट्रस्ट मुकदमे की याद दिलाता है।
Elon Musk की भविष्यवाणी से कैसे पलटेगा खेल?
दूसरी तरफ FTC की अध्यक्ष लीना खान पर मस्क सहित कई रिपब्लिकन नेताओं ने रेगुलेटरी अथॉरिटी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। मस्क ने खान को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने ट्रम्प प्रशासन के तहत FTC में बदलाव की संभावना पर टिप्पणी की है। जिससे कहा जा रहा है कि कहीं न कहीं Microsoft को भी फायदा हो सकता है। मस्क ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि 'She will be fired soon'।
She will be fired soon https://t.co/nMtL8MUQ75
— Elon Musk (@elonmusk) October 31, 2024
नया अध्यक्ष नियुक्त करेगी ट्रम्प सरकार?
ट्रम्प प्रशासन से उम्मीद लगाई जा रही है कि वह FTC में एक बिजनेस-फ्रेंडली अध्यक्ष नियुक्त करेंगे। ये राजनीतिक बदलाव Microsoft के लिए जांच के प्रभाव को कम कर सकता है, जिससे कंपनी को बड़ी राहत मिल सकती है। बता दें कि Microsoft अन्य टेक दिग्गज कंपनियों की तरह बड़े पैमाने पर एंटीट्रस्ट जांच से अब तक बचता रहा है। इतना ही नहीं कंपनी ने FTC की जांच पर कोई टिप्पणी करने से भी इनकार कर दिया है।