whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

न करें क्रेडिट कार्ड चुनते समय ये 5 गलती, वरना चुकाना होगा भारी चार्ज!

Mistakes To Avoid While Choosing Credit Card: अगर आप भी क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं लेकिन इसे चुनने में कन्फ्यूज हैं तो यह खबर आपके लिए है। कई बार लोग क्रेडिट कार्ड चुनने में कुछ गलतियां कर देते हैं जिनसे उन्हें परेशानियां उठानी पड़ जाती हैं। क्रेडिट कार्ड चुनते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां।
03:56 PM May 01, 2024 IST | Prerna Joshi
न करें क्रेडिट कार्ड चुनते समय ये 5 गलती  वरना चुकाना होगा भारी चार्ज
Mistakes To Avoid While Choosing Credit Card

Mistakes To Avoid While Choosing Credit Card: देशभर में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि एक आम आदमी के लिए अपना गुजारा करना काफी मुश्किल हो गया है। आजकल लोग बेहतर लाइफस्टाइल जीने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। कोई अपने गुजारे के लिए लोन लेता है तो कोई क्रेडिट कार्ड। इस बीच क्या आपको पता है कि क्रेडिट कार्ड बड़े कर्ज में डुबा सकता है? ऐसे में सलाह दी जाती है कि क्रेडिट कार्ड चुनते समय कुछ गलतियां बिलकुल नहीं करनी चाहिए।

Advertisement

ब्याज दरों या इंटरेस्ट रेट्स की अनदेखी करना

क्रेडिट कार्ड के इंटरेस्ट रेट तब ज्यादा हो सकते हैं जब आपने बिल पेमेंट में देरी की हो। कई सारे लोग क्रेडिट कार्ड चुनते समय ब्याज दरों को नजरअंदाज कर देते हैं और सिर्फ रिवॉर्ड और बेनिफिट के लालच में ही रहते हैं।

खर्च की आदतों को नजरअंदाज करना

लोग अक्सर कई पैसे से जुड़ी कई सारी गलतियां करते हैं और उनमें से एक है अपनी खर्च करने की आदतों को सोचे बिना क्रेडिट कार्ड चुनना। अलग-अलग क्रेडिट कार्ड खाने, ट्रेवल, फ्यूल जैसी जैसे कई कामों में कई तरह के रिवॉर्ड और बेनिफिट देते हैं। ऐसे में क्रेडिट कार्ड चुनने से पहले समझ लें कि आप सबसे ज्यादा कहां खर्च करते हैं और पिछले कुछ महीनों में अपने खर्च करने के पैटर्न को इवेलुएट करें।

Advertisement

यह भी पढ़ें: सावधान! आ गया एक और नया ATM Scam, जानें कैसे आपके बैंक अकाउंट को है खतरा

Advertisement

एनुअल फीस पर ध्यान न देना

क्रेडिट कार्ड अक्सर एनुअल फीस के साथ आते हैं जो कार्ड प्रोवाइडर और दिए जाने वाले लाभों के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। जबकि, कुछ कार्ड एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस जैसी कई प्रीमियम सर्विस भी देती हैं जो हाई एनुअल फीस के साथ आ सकते हैं। एनुअल फीस को देखते हुए अपनी जरूरत के हिसाब से क्रेडिट कार्ड चुनने पर विचार करें। इसके अलावा, अगर आप कॉस्ट्स कम करना चाहते हैं तो बिना एनुअल फीस या कम एनुअल फीस वाले कार्ड चुनें।

एक से ज्यादा कार्ड के लिए एक साथ अप्लाई करना

एक साथ कई कार्ड के लिए अप्लाई करने से आपके क्रेडिट स्कोर पर नेगेटिव असर पड़ सकता है। हर क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन आपकी क्रेडिट रिपोर्ट पर कड़ी पूछताछ शुरू कर देता है जिससे आपके क्रेडिट स्कोर में टेम्पररी गिरावट आती है। एक हेल्दी क्रेडिट प्रोफाइल बनाने की कोशिश करें।

फाइन प्रिंट और शर्तों को नजरअंदाज करना

क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले फीस, इंटरेस्ट रेट, रिवॉर्ड स्ट्रक्चर, रिडेम्पशन पॉलिसी और किसी भी लागू पेनल्टी समेत नियमों और शर्तों को अच्छी तरह से देख लें। मिनिमम मंथली पेमेंट, ग्रेस पीरियड और विदेशी ट्रांजेक्शन फीस जैसी डिटेल्स पर ध्यान दें खासकर अगर आप अक्सर विदेशी यात्रा करते हैं।

यह भी पढ़ें: PhonePe से कैसे भरें ITR? CA को नहीं देनी पड़ेगी मोटी फीस

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो