whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mobikwik ने तो भर दी निवेशकों की झोली , Vishal Mega Mart का क्या हुआ?

Stock Market Update: शेयर बाजार में आज कुछ बड़ी कंपनियों की एंट्री हुई है। मोबिक्विक, विशाल मेगा मार्ट और साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ आज मार्केट में लिस्ट हुए हैं।
04:45 PM Dec 18, 2024 IST | News24 हिंदी
mobikwik ने तो भर दी निवेशकों की झोली   vishal mega mart का क्या हुआ

IPOs Listing: मोबिक्विक के आईपीओ में दांव लगाने वालों के चेहरे आज खिले हुए हैं। इस आईपीओ की लिस्टिंग इतनी शानदार हुई है कि निवेशकों की जेब एकदम से भारी हो गई है। कंपनी के शेयर 440 रुपये से ज्यादा पर लिस्ट हुए हैं, जो इसके आईपीओ प्राइस से काफी ज्यादा है। मोबिक्विक का इश्यू प्राइस 279 रुपये था। इस हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि निवेशकों ने एक ही झटके में कितनी कमाई कर ली है।

Advertisement

लिस्टिंग के बाद भी तेजी

लिस्टिंग के बाद भी कंपनी के शेयरों में तेजी जारी है। खबर लिखे जाने तक यह 510 रुपए का आंकड़ा पार कर गए थे। मोबिक्विक के आईपीओ को काफी अच्छा रिस्पांस मिला और आखिरी दिन यह 125.69 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। मोबिक्विक के IPO का आकार 572 करोड़ रुपये का था। कंपनी आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल अपनी कारोबारी गतिविधियों को आगे बढ़ाने पर करेगी।

यह भी पढ़ें - दो कंपनियों के मर्जर से कितनी ताकतवर बन जाएगी Ambuja Cement?

Advertisement

Vishal Mega Mart

आज यानी 18 दिसंबर को विशाल मेगा मार्ट की भी शेयर बाजार में एंट्री हुई है। कंपनी के शेयर 33% से अधिक के प्रीमियम के साथ 110 रुपये पर लिस्ट हुए। हालांकि, लिस्टिंग के कुछ समय बाद इसमें गिरावट देखने को मिली। विशाल मेगा मार्ट का इश्यू प्राइस 78 रुपये था। इस आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी हुआ। यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था।

Advertisement

Sai Life Sciences

इसी तरह, साई लाइफ साइंसेज की भी आज स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हुई है। कंपनी के आईपीओ में निवेश करने वालों को करीब 20% लिस्टिंग गेन मिला है। साई लाइफ साइंसेज के शेयर BSE पर 660 और NSE पर 650 रुपए पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस 549 रुपये था। साई लाइफ साइंसेज आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11 दिसंबर को खुला था और 13 दिसंबर को बंद हुआ था। यह आईपीओ कुल 10.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो