NCR बनेगा नौकरियों का सबसे बड़ा हब, नोएडा में 2 साल में 2 लाख महिलाओं को मिलेगी जॉब
NCR Will Become Big Hub Of Employment : NCR (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) अगले कुछ सालों में नौकरी का सबसे बड़ा हब बनने जा रहा है। इसमें नाेएडा पहले स्थान पर है। नोएडा में बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कारण यहां नौकरियों की संख्या सबसे ज्यादा होगी। इन नौकरियों का महिलाओं को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा क्योंकि इन्हें रिजर्वेशन दिया गया है। एक अनुमान के मुताबिक अकेले नोएडा में अगले 2 साल में लाखों नौकरियाें के मौके बनने की उम्मीद है।
नोएडा में लगेंगी रेडीमेड गारमेंट से संबंधित फैक्ट्रियां
नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण जितनी तेजी से हो रहा है, वहां नौकरियों के रास्ते भी उतनी ही तेजी से खुल रहे हैं। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर 29 में बनने वाले अपैरल पार्क में अगले महीने से 40 फैक्ट्रियों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसमें रेडीमेड गारमेंट्स से संबंधित फैक्ट्रियां लगाई जाएंगी। यह देश का सबसे बड़ा और आधुनिक अपैरल पार्क होगा। इसमें फैक्ट्रियों के खुलने से न केवल नोएडा के लोगों को बल्कि दिल्ली और आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी रोजगार मिलेगा।
यह है अपैरल पार्क की खासियत
- अपैरल पार्क के लिए यीडा 92 प्लाॅटों का आवंटन कर चुका है।
- कुल 65 प्लाॅटों का पजेशन भी मिल चुका है।
- शेष 30 से 40 प्लाॅटों का नक्शा पास होना बाकी है। इसके बाद इनका भी आवंटन कर दिया जाएगा।
महिलाओं को मिलेगी सबसे ज्यादा नौकरी
इस अपैरल पार्क के खुलने से जो नौकरियां मिलेंगी, उसमें महिलाओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा। दावा किया जा रहा है कि अपैरल पार्क तैयार होने के बाद इसमें करीब 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां मिलने वाली नौकरियों में महिलाओं के लिए 70 फीसदी रिजर्वेशन रखा गया है। यानी कुल 3 लाख नौकरियों में से करीब 2 लाख नौकरियां महिलाओं के लिए रिजर्व होंगी।
फरीदाबाद को भी लगेंगे पंख
ऐसा नहीं है कि जेवर एयरपोर्ट बनने से सिर्फ नोएडा के लोगों को फायदा होगा। इसका असर एनसीआर के शहर फरीदाबाद पर भी पड़ेगा। दरअसल, एयरपोर्ट को एनसीआर के सभी शहरों से सीधे जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। जेवर एयरपोर्ट की हरियाणा के फरीदाबाद से सीधी कनेक्टिविटी देने के लिए फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से फरीदाबाद और जेवर के बीच की दूरी 90 किलोमीटर से घटकर केवल 31 किलोमीटर रह जाएगी। यानी फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट पहुंचने में सिर्फ 15 से 20 मिनट लगेंगे। दरअसल, बेहतर कनेक्टिविटी होने से फरीदाबाद में भी आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और नए उद्योग के रास्ते खुलेंगे। इससे फरीदाबाद में भी कई ऐसे प्रोजेक्ट शुरू होने की उम्मीद है जिनसे लोगों को रोजगार मिलेगा।