दूध-दही के साथ गुड़ और आटा भी बेचेगी मदर डेयरी, इन शहरों से शुरू होगी सर्विस
Mthor Dairy to Sell Wheat Flour: लोगों को हेल्दी और बेहतर ऑप्शन देने के लिए मदर डेयरी ने भारत ऑर्गेनिक्स के साथ पार्टनरशिप की है। इस इनिशिएटिव के तहत मदर डेयरी अपने बूथ के नेटवर्क के जरिए एनसीआर में कस्टमर्स को पैक और ऑथेंटिक प्रोडक्ट बेचेगी। इस लिस्ट में ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ का ‘भारत ऑर्गेनिक्स आटा’ और ‘भारत ऑर्गेनिक्स स्वीटनर (गुड़)’ शामिल है।
आटा और गुड़ बेचेगी मदर डेयरी
भारत ऑर्गेनिक्स ने विशेष डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर के रूप में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) की कंपनी मदर डेयरी के साथ पार्टनरशिप किया है। इससे वे दिल्ली एनसीआर के मार्केट मं अपने ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की रेंज का डिस्ट्रीब्यूशन कर सकेंगे। मदर डेयरी के मैनेजमेंट डायरेक्टर मनीष बंदलिश ने कहा कि इस पार्टनरशिप के साथ, मदर डेयरी का उद्देश्य एक स्वस्थ भारत का निर्माण करना है। आगे उन्होंने कहा कि उनके डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और एनसीओएल की ऑर्गेनिक फार्मिंग के साथ हम प्रीमियम ऑर्गेनिक प्रोडक्ट को कम से कम कीमत में अपने कस्टमर्स तक पहुंचाना की कोशिश करेंगे।
कैसे होगा डिस्ट्रीब्यूशन?
मदर डेयरी ने कई चैनलों और जियोग्राफिक रेंज की मदद से ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड का डिस्ट्रीब्यूशन करने के लिए नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (NCOL) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया हैं। भारत ऑर्गेनिक्स रेंज को 300 सफल स्टोर, दिल्ली एनसीआर में लगभग 10,000 सामान्य दुकानों और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।
NCOL के प्रबंध निदेशक विपुल मित्तल ने कहा कि आटा अभी शुरुआत है। हमारा विजन ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की एक पूरी रेंज पेश करना है जो किसानों के लिए उचित रिटर्न सुनिश्चित करते हुए दैनिक जरूरतों को पूरा करता है। भारत ऑर्गेनिक्स ब्रांड कंज्यूमर्स के लिए विश्वास, सामर्थ्य और क्वालिटी के प्रतीक होगा।
बता दें कि मदर डेयरी एक ऐसी कंपनी है, जो डेयरी प्रोडक्ट बेचती है। इसकी शुरुआत 1947 में की गई थी, तब यहां केवल दूध की बिक्री की जाती थी। कुछ सालों बाद ये दूसरे डेयरी प्रोडक्ट जैसे घी, दही, क्रीम आदि भी बेचने लगी। इसके अलावा यह धारा के साथ मिलकर अब फल और सब्जियां आदि भी बेचती है। आने वाले समय ऐसा लगता है कि यह राशन आदि की बेचेगी, जिसकी शुरुआत आटे और गुड़ से हो गई है।
यह भी पढ़ें - प्रॉफिट से है प्यार, तो इन 5 Banking Stocks से न करें इंकार