Muhurat Trading 2024: बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 300 और निफ्टी 90 अंक चढ़कर हुआ बंद
Muhurat Trading 2024: दीवाली के अवसर पर शेयर बाजार में स्पेशल सेशन होता है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है। आज यह ट्रेडिंग सेशन शाम 6 बजे से शुरू होकर 7 बजे तक चला। इससे पहले बाजार में 15 मिनट का प्री-ओपनिंग सेशन रहा था। जानकारी के अनुसार बाजार खुलते ही शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 0.80 फीसदी या 634.69 अंक की बढ़त के साथ 80,023.75 अंक पर कारोबार किया।
वहीं, निफ्टी ने 0.42 फीसदी या 101.30 अंक चढ़कर 24,306.65 अंक पर कारोबार किया। बता दें शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग 68 साल पुरानी परंपरा है। हर सार दिवाली पर एक घंटे का स्पेशल सेशन के लिए बाजार खोला जाता था। बता दें पिछली साल दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग में निफ्टी में 100.20 अंक की बढ़त आई थी।
ये भी पढ़ें: Indian Railways: 1 नवंबर को बुक करने जा रहे हैं ट्रेन टिकट? पहले जान लीजिए नया नियम
कौन रहा टॉप और किस स्टॉक में आई गिरावट?
जानकारी के अनुसार निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में एमएंडएम, आयशर मोटर्स, ओएनजीसी, टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक के शेयरों ने बढ़त के साथ ट्रेंड किया। इसके अलावा ब्रिटानिया, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और एचयूएल के शेयर में मामूली गिरावट देखने को मिली। वहीं, आज कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी ब्रिकी की रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, आइशर मोटर्स के तेजी के साथ कारोबार किया।
क्या होता है मुहूर्त ट्रेड्रिंग ?
दिवाली पर हिंदू कैलेंडर की शुरुआत होती है। इस नव संवत के मौके पर ही शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन किया जाता है। इसमें इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटीज लेंडिंग और करेंसी डेरिवेटिव्स जैसे कई सेगमेंट में ट्रेडिंग होती है। बता दें आज मुहूर्त ट्रेड्रिंग में सेंसेक्स 300 और निफ्टी 90 अंक चढ़कर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें: भारत के मुकाबले चीन बना फेवरेट! FPI ने 2024 में 61 हजार करोड़ से ज्यादा के शेयर बेचे