Multibagger Penny Stock : 4 रुपये से कम का शेयर मचा रहा धमाल, 6 महीने में दोगुनी से ज्यादा कर दी रकम
Multibagger Penny Stock Viji Finance Ltd : स्टॉक मार्केट में ऐसे काफी मल्टीबैगर पेनी स्टॉक हैं जो निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। इन्हीं में एक शेयर ऐसा है जिसकी कीमत 4 रुपये से कम है। इसने मात्र 6 महीने में निवेशकों की झोली भर दी है। यह शेयर अभी भी लगातार चढ़ रहा है। अगर आप पेनी स्टॉक में निवेश करते हैं तो इस शेयर को अपने पोर्टफोलियाे का हिस्सा बना सकते हैं।
6 महीने में दोगुने से ज्यादा रिटर्न
हम जिस पेनी स्टॉक की बात कर रहे हैं वह Viji Finance Ltd कंपनी का शेयर है। इस शेयर की कीमत अभी 3.12 रुपये है। इस शेयर ने सिर्फ 6 महीने में ही लोगों की रकम को दोगुने से ज्यादा कर दिया है। 6 महीने पहले इसके एक शेयर की कीमत 1.45 रुपये थी। इन 6 महीने में इसने करीब 115 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर आपने 6 महीने पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आपको 1.15 लाख रुपये का प्रॉफिट हो चुका होता और कुल रकम 2.15 लाख रुपये होती।
वहीं बात अगर एक साल के रिटर्न की करें तो इसने करीब 133 फीसदी रिटर्न दिया है। एक साल पहले आपने इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो यह रकम बढ़कर 2.33 लाख रुपये हो चुकी होती। यानी आपको 1.33 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।
पेनी स्टॉक में निवेश काफी जोखिमभरा होता है।
5 साल में छप्परफाड़ रिटर्न
5 साल में इस शेयर ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। 5 साल पहले इसके एक शेयर की कीमत मात्र 41 पैसे थी। आज यह करीब 661 फीसदी बढ़ गई है। अगर 5 साल पहले आपने इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आपको 6.61 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता। साथ ही कुल रकम 7.61 लाख रुपये होती। 5 साल में कोई भी सरकारी स्कीम इतना रिटर्न नहीं देती है।
क्या करती है कंपनी
यह NBFC कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना 1994 में हुई थी। अगर आप पर्सनल या कॉर्पोरेट फाइनेंस के लिए मदद लेना चाहते हैं तो कंपनी यह सुविधा भी देती है। यह ISO (9001:2015) सर्टिफाइड कंपनी है। साथ ही यह गोल्ड लोन भी मुहैया कराती है। इसके शेयर BSE और NSE, दोनों जगह लिस्ट हैं। कंपनी का ऑफिस इंदौर में है। कंपनी का मार्केट कैप 42.37 कराेड़ रुपये है। कंपनी का मार्च 2024 में रेवेन्यू करीब 50 लाख रुपये का रहा है।
Disclaimer : शेयर मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा होता है। इसमें निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें : बारिश में फोन खराब होने का डर है? मोबाइल इंश्याेरेंस कराकर लें चैन की सांस, इन 5 चीजों में मिलता है कवर