whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

2025 में कैसे पूरा होगा अमीर बनने का सपना? इन Mutual Funds के पास है जवाब

Top Mutual Funds: इस साल यदि आप अपने बैंक बैलेंस को मजबूत करना चाहते हैं, तो सही जगह इन्वेस्टमेंट की रणनीति पर फोकस करें। कुछ ऐसे म्यूचुअल फंड्स भी हैं, जो अच्छा रिटर्न दे रहे हैं।
12:55 PM Jan 01, 2025 IST | News24 हिंदी
2025 में कैसे पूरा होगा अमीर बनने का सपना  इन mutual funds के पास है जवाब
Mutual Fund

Mutual Funds 2025: अमीर बनने की कोई जादुई तरकीब नहीं होती। आपको बस सही समय पर, सही निवेश करना आना चाहिए और म्यूचुअल फंड (MF) इस काम में आपकी मदद कर सकते हैं। पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड्स ने अपने निवेशकों को अच्छा-खासा रिटर्न दिया है। इस वजह से उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है। चलिए जानते हैं कि 2025 में कौन से फंड्स में पैसा लगाना अच्छा रहेगा।

Advertisement

कैसा हो पोर्टफोलियो?

म्यूचुअल फंड में निवेश एक तरह से स्टॉक मार्केट में इनडायरेक्ट इन्वेस्टमेंट है। म्यूचुअल फंड निवेशकों की ओर से उनके फंड मैनेजर शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं और पोर्टफोलियो को मैनेज करते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि म्यूचुअल फंड से अच्छे रिटर्न की उम्मीद के लिए कम से कम 7 साल तक निवेश जरूरी है। इसके अलावा, आपके पोर्टफोलियो में लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप फंड का कॉम्बिनेशन होना चाहिए।

यह भी पढ़ें – कौन हैं Larry Fink और उन्हें क्यों कहा जाता है आधे अमेरिका का मालिक?

Advertisement

इनमें हो सकती है कमाई

एक रिपोर्ट में एक्सपर्ट्स के हवाले से म्यूचुअल फंड्स की अलग-अलग कैटेगरी के कुछ फंड्स के बारे में बताया गया है, जो इस साल यानी 2025 में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। हालांकि, शर्त यह है कि आप लॉन्ग टर्म के बारे में सोचें। कहने का मतलब है कि म्यूचुअल फंड से झटपट पैसा बनाने की उम्मीद न करें।

Advertisement

बेस्ट लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड

  • Nippon India Large Cap Fund
  • ICICI Prudential Bluechip Fund
  • HDFC TOP 100 fund
  • Motilal Oswal Large Cap Fund
  • Bajaj Finserv Large Cap Fund

बेस्ट मिड-कैप म्यूचुअल फंड

  • Motilal Oswal Midcap Fund
  • HDFC Midcap Opportunities Fund
  • WhitOak Midcap Fund
  • HSBC Midcap Fund
  • Edelweiss Midcap Fund

बेस्ट स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड

  • Motilal Oswal Small Cap
  • Bandhan Small Cap
  • Tata Small Cap
  • HSBC Small Cap
  • Mahindra Manulife Small Cap

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी किसी म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट की सलाह नहीं है। म्यूचुअल फंड में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

ये भी पढ़ें – 2025 में शुरू करें यह Food Business, लागत कम, प्रॉफिट ज्यादा

ये भी पढ़ें – 2025 में पैसों के साथ मजबूत होगा रिश्ता, अगर इन Tips पर करेंगे अमल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो