रील बनाकर मिलेगा 1.5 लाख का इनाम, NCRTC ने शुरू की नई प्रतियोगिता
रील्स बनाने के शौकीन हैं और अच्छी वीडियो शूट कर सकते हैं तो आपके पास एक खास मौका है, जिससे आप एक अच्छी रील बनाकर 1.5 लाख तक का प्राइज जीत सकते हैं। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) ने नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की है। इसमें फिल्म और कंटेंट क्रिएटर्स को अपनी क्रिएटिविटी को दिखाने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही आप 1.5 लाख का नकद पुरस्कार भी जीत सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
कोई भी ले सकता है हिस्सा
बता दें कि इस प्रतियोगिता में कोई भी भाग ले सकता है। चाहे आप कॉलेज स्टूडेंट्स हों, या फिल्म मेकर हों या कंटेंट क्रिएटर हों, आप इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इस कॉम्पिटिशन में आपको एक शॉर्ट फिल्म या रील बनानी होगी। इसमें आपको नई और आधुनिक नमो भारत ट्रेन और RRTS (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) स्टेशन को शूट करना होगा। इसके लिए कोई फिक्स स्टाइल और स्टोरी नहीं है। आप इस वीडियो में अपनी यूनिक क्रिएटिविटी को दिखा सकते हैं।
Namo Bharat Rapid Rail
नहीं देना होगा कोई चार्ज
आपको बता दें कि आरआरटीएस स्टेशन और नमो भारत ट्रेनों में को शूट करने और इसकी रील बनाने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा। ये बिल्कुल निशुल्क नहीं है। अगर आप इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो आपको ऑप्शनल सबटाइटल के साथ हिंदी और अंग्रेजी में अपनी फिल्म या रील को शेयर कर सकते हैं। ये वीडियो MP4 या MOV फॉर्मेट में होनी चाहिए, जिसका रेजोल्यूशन 1080p होना चाहिए। बता दें कि सबमिशन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2024 है।
मिलेगा 1.5 लाख प्राइज
आपको pr@ncrtc.in पर एक ईमेल भेजना होगा ,जिसको ' एप्लिकेशन फॉर नमो भारत शार्ट फिल्म मेकिंग कॉम्पिटिशन सब्जेक्ट के साथ भेजना होगा। ईमेल में आपका पूरा नाम, एक छोटी समरी और अपनी फिल्म का टाइम भी लिखना होगा। यह प्रतियोगिता में टॉप तीन विनर होंगे, जिनमें पहले स्थान पर आने वाले को 1,50,000 रुपये दूसरा स्थान पर आने वाले को 1,00,000 रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाले को 50,000 रुपये मिलेगा।
यह भी पढ़ें - नीली आंखों वाला पाकिस्तानी ‘चायवाला’! सड़क किनारे शुरू किया काम, मिला 1 करोड़ का इन्वेस्टमेंट