whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

नए टैक्‍स र‍िज‍िम में Middle Class की चांदी, कैसे अब आपको कम देना होगा टैक्‍स, यहां समझें पूरा गण‍ित

New Tax Regime in Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2024 पेश किया है, इसमें वित्त मंत्री ने टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी है। यहां जानें कैसे अब कम टैक्स देना होगा।
01:18 PM Jul 23, 2024 IST | Amit Kumar
नए टैक्‍स र‍िज‍िम में middle class की चांदी  कैसे अब आपको कम देना होगा टैक्‍स  यहां समझें पूरा गण‍ित

New Tax Regime in Budget 2024 :मोदी सरकार 3.0 में पहले बजट की घोषणा कर दी गई है। इस बजट में युवाओं, क‍िसानों के अलावा आम आदमी का भी ख्‍याल रखने की कोश‍िश की गई है। व‍ित्त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ने ऐलान करते हुए नए टैक्‍स र‍िज‍िम में बड़े बदलाव क‍िए हैं। अगर आप भी कन्‍फ्यूज हैं क‍ि नए टैक्‍स र‍िज‍िम में क्‍या बदलाव हुए हैं और इससे आपको क्‍या लाभ म‍िलेगा तो चल‍िए हम आपको बताते हैं। सबसे पहले बात पुराने टैक्‍स र‍िज‍िम करते हैं, तो बता दें क‍ि इसमें कोई बदलाव नहीं क‍िया गया है।

Advertisement

मतलब साफ है क‍ि केंद्र सरकार पुरानी टैक्‍स व्‍यवस्‍था को जल्‍द से जल्‍द खत्‍म ही करना चाहती है। इसल‍िए उसमें कोई भी राहत नहीं दी गई है। अब बात नए टैक्‍स र‍िज‍िम की तो पहले समझते हैं क‍ि अब तक इसमें क्‍या व्‍यवस्‍था थी। नए टैक्‍स र‍िज‍िम में अब तक 6 स्‍लैब थे।

Slab Income Tax Rates
तीन लाख तक  कोई टैक्स नहीं 
3 लाख से 6 लाख तक  5 प्रतिशत 
6 लाख से 9 लाख तक 10 प्रतिशत 
9 लाख से 12 लाख तक 15 प्रतिशत
12  लाख से 15 लाख तक 20 प्रतिशत
15 लाख से अधिक 30 प्रतिशत 

नए टैक्‍स र‍िज‍िम में स्‍लैब

नए टैक्‍स र‍िज‍िम में थोड़ा बदलाव क‍िया गया है और हालांक‍ि स्‍लैब को 6 ही रखा गया है।

Advertisement

SlabIncome Tax Rates
0-3 लाखकुछ नहीं
3-7 लाख5%
7-10 लाख10%
10-12 लाख15%
12-15 लाख20%
15 लाख से अधिक30%

आपको कैसे म‍िलेगा फायदा

नए टैक्‍स र‍िज‍िम में इस बार भी 3 लाख रुपये तक कोई टैक्‍स नहीं लागू क‍िया गया है, जो क‍ि पहले भी था। लेक‍िन दूसरे स्‍लैब में बदलाव हुआ है और 3 से 6 लाख के बजाय 3 से 7 लाख रुपये तक की आय को इस स्‍लैब में ल‍िया है। मतलब पहले 7 लाख रुपये की टैक्‍सेबल सैलरी पर आपको 10 फीसदी टैक्‍स देना पड़ता था, लेक‍िन अब आपको 5 प्रत‍िशत टैक्‍स ही देना होगा। इसी तरह पहले अगर सैलरी 9 लाख रुपये से ज्‍यादा होती थी तो आपको 15 फीसदी टैक्‍स देना पड़ता था, लेक‍िन अब 10 लाख रुपये तक की टैक्‍सेबल इनकम पर 10 प्रत‍िशत ही टैक्‍स देना होगा। कुल म‍िलाकर म‍िड‍िल क्‍लास को इस टैक्‍स र‍िज‍िम से फायदा म‍िलेगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें : Union Budget 2024: बजट में कैंसर मरीजों के लिए बड़ा ऐलान, तीन दवाएं होंगी सस्ती

स्‍डैंडर्ड ड‍िडक्‍शन में भी छूट 

इसके अलावा आपको स्‍टैंडर्ड ड‍ड‍िक्‍शन का भी फायदा म‍िलेगा। स्‍टैंडर्ड ड‍िडक्‍शन पहले 50 हजार रुपये थी जो अब बढ़कर 75,000 रुपये कर दी गई है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो