whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bank Holidays: अक्टूबर में बैंक कब-कब बंद रहेंगे? देखें पूरे महीने में छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays Latest Updates: अक्टूबर महीने में बैंक करीब 15 दिन बंद रहेंगे। कब और किस मौके पर बंद रहेंगे, इसकी सूची भी सामने आ गई है। इसलिए पैसे की जरूरत पड़ने पर या अन्य कोई काम होने पर बैंक जाने से पहले बैंक हॉलिडेज की लिस्ट जरूर देख लें।
11:37 AM Sep 29, 2024 IST | Khushbu Goyal
bank holidays  अक्टूबर में बैंक कब कब बंद रहेंगे  देखें पूरे महीने में छुट्टियों की लिस्ट
October Bank Holidays

October 2024 Bank Holidays List: अक्टूबर 2024 शुरू होने में एक दिन रह गया है और यह महीना बेहद खास है, क्योंकि इस महीने कई बड़े त्योहार हैं। सेलिब्रेशन, धार्मिक कार्य और शॉपिंग करने के मौके हैं। इस महीने लोगों को पैसे की भी काफी जरूरत पड़ेगी। इसके लिए बैंक तक जाना पड़ सकता है, लेकिन बैंक जाने से पहले लोग यह जान लें कि अक्टूबर महीने में बैंक भी करीब 15 दिन बंद रहेंगे। जी हां, बैंक में छुट्टियों की डिटेल सामने आ गई है।

Advertisement

वैसे तो बैंकों ने ATM, क्रेडिट कार्ड और UPI सर्विसेज के जरिए पैसे का लेन-देन करने की सुविधा दी हुई है, लेकिन अगर ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ी और बैंक जाना पड़ा तो बैंकों की छुट्टी टेंशन खड़ी कर सकती है। अक्टूबर महीने में दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा 4 रविवार को बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा अक्टूबर महीने के 31 दिनों में से किस राज्य में कब बैंक की छुट्टी रहेगी और कब बैंक खुले रहेंगे, आइए जानते हैं...

यह भी पढ़ें:गुड न्यूज! बढ़ गई सैलरी, केंद्र ने बढ़ाए न्यूनतम भत्ते, लाखों कर्मियों को मिलेगा फायदा

Advertisement

बैंकों में अवकाशों की सूची

1 अक्टूबर- विधानसभा चुनाव मतदान के चलते जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
2 अक्टूबर- महात्मा गांधी जयंती के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
3 अक्टूबर- जयपुर में नवरात्रि उत्सव के कारण बैंक बंद रहेंगे।
5 अक्टूबर- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
10 अक्टूबर- अगरतला, गुवाहाटी, कोहिमा, कोलकाता में बैंक दुर्गा पूजा के मौके पर बंद रहेंगे।
11 अक्टूबर- दशहरा (महाष्टमी/महानवमी) पर बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, रांची सहित कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
12 अक्टूबर- महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, लखनऊ में दशहरा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
13 अक्टूबर- रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
14 अक्टूबर- दुर्गा पूजा (दसैन) के मौके पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
16 अक्टूबर- लक्ष्मी पूजा के मौके पर अगरतला और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
17 अक्टूबर- महर्षि वाल्मीकि जयंती और काति बिहू के कारण बेंगलुरु, गुवाहाटी, शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
20 अक्टूबर- रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
26 अक्टूबर- दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। विलय दिवस के मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
27 अक्टूबर- रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
31 अक्टूबर- दिवाली, काली पूजा और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Aadhaar Card कितने रंग का? किसे कौन सा जारी, जानें किस कलर के क्या मायने

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो