क्या 1 ट्वीट 2 घंटे में साफ कर सकता है 3500 करोड़? ओला के शेयरों में गिरावट के बाद उठे सवाल
भारत के अरबपति उद्यमी और थायरोकेयर के फाउंडर डॉ. ए वेलुमानी ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बड़ा सवाल उठाया था। उनका सवाल ओला के फाउंडर भाविष अग्रवाल और कॉमेडियन कुणाल कामरा के बीच हुई ऑनलाइन बहस के बाद ओला के शेयरों की कीमतों में आई भारी गिरावट को लेकर था। वेलुमानी ने लिखा कि क्या एक ट्वीट केवल 2 घंटे में 3500 करोड़ रुपये का नुकसान कर सकता है या फिर इसकी वजह कुछ और है?
Can one tweet erode a 3500 crs of value for a company in 2 hrs. Or reason is not tweet. 😩😩 pic.twitter.com/oKMPrwPJF4
— Dr. A. Velumani.PhD. (@velumania) October 7, 2024
भाविश और कुणाल के बीच क्या हुआ था?
शब्दों की इस ऑनलाइन जंग की शुरुआत कुणाल कामरा की ओर से ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक तस्वीर पोस्ट किए जाने के साथ हुई थी। इस पोस्ट में कामरा ने ओला के स्कूटर्स की क्वालिटी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या भारतीय कंज्यूमर को सही तरीके से ट्रीट किया जा रहा है। कामरा ने इस पोस्ट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी टैक किया था। इस पर ओला के फाउंडर ने पलटवार करते हुए कामरा पर पैसे लेकर ऐसी पोस्ट करने का आरोप लगा दिया था।
Do indian consumers have a voice?
Do they deserve this?
Two wheelers are many daily wage workers lifeline…@nitin_gadkari is this how Indians will get to using EV’s? @jagograhakjago any word?
Anyone who has an issue with OLA electric leave your story below tagging all… https://t.co/G2zdIs15wh pic.twitter.com/EhJmAzhCmt— Kunal Kamra (@kunalkamra88) October 6, 2024
ये भी पढ़ें: आपके कपड़े भी बना सकते हैं मालामाल, काम आएंगे ये तीन प्लेटफॉर्म
भाविष अग्रवाल यहीं नहीं रुके और कामरा के 'फेल' कॉमेडी करियर पर तंज कसते हुए इस समस्या को हल करने के लिए उन्हें जॉब तक ऑफर कर दी थी। दोनों के बीच हुआ यह विवाद जल्द ही वायरल हो गया और इसके कुछ समय बाद ही ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों के भाव नाटकीय तरीके से गिर गए। उल्लेखनीय है कि इसके बाद कंपनी के शेयरों में 6.18 प्रतिशत की गिरावट आई थी। इसकी वजह से कंपनी के मार्केट कैप में 3620 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी।
Since you care so much @kunalkamra88, come and help us out! I’ll even pay more than you earned for this paid tweet or from your failed comedy career.
Or else sit quiet and let us focus on fixing the issues for the real customers. We’re expanding service network fast and backlogs… https://t.co/ZQ4nmqjx5q
— Bhavish Aggarwal (@bhash) October 6, 2024
हर्ष गोयनका ने दिया था अनोखा रिएक्शन
इस मामले में आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका भी आए। उन्होंने भाविष को टैग करते हुए लिखा कि अगर मुझे बहुत कम दूरी तय करनी हो। मेरा मतलब अगल मुझे एक 'कमरा' से दूसरे में जाना हो तो मैं अपनी ओला का इसेतमाल करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें वह ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैठे थे। लेकिन, कुछ भी हो ए वेलुमानी की पोस्ट ने भारत की स्टार्टअप इंडस्ट्री और सोशल मीडिया कनेक्शन पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें: Noel Tata बने टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन, 3 बच्चों के साथ संभालेंगे व्यापार